कोरोना के कारण अब पुलिसकर्मियों की छुट्टियों पर लगी रोक, आदेश जारी
Highlights
– छुटटी से लौटे पुलिसकर्मियों के कोरोना पाॅजिटिव पाए जाने के बाद लिया गया फैसला
– एसएसपी ने अब सभी पुलिसकर्मियों के अवकाश पर लगाई रोक
– सभी पुलिसकर्मियों को मास्क और फेस शील्ड लगाना अनिवार्य
मेरठ. पुलिसकर्मियों के लगातार कोरोना वायरस (CoronaVirus) पाॅजिटिव मिलने से पुलिस महकमे (Police Department) में हड़कंप मच गया है। वहीं, मेरठ (Meerut) के अनलाॅक (Unlock) होते ही पुलिसकर्मियों की जिम्मेदारी और बढ़ गई है। लेकिन, खुद पुलिसकर्मी ही संक्रमित होकर कोरोना से जूझ रहे हैं। पुलिस विभाग में कोरोना संक्रमण का प्रवेश होना बड़े खतरे का संकेत है। पुलिस में अभी तक ज्यादातर केस ऐसे सामने आए है, जो अवकाश पूरा करने के बाद ड्यूटी पर लौटे तो कोरोना संक्रमण के शिकार हुए। ऐसे में एसएसपी ने अब सभी पुलिसकर्मियों का अवकाश (police holidays cancelled) बंद कर दिया है। सिर्फ ज्यादा जरूरी मामलों में ही उन्हें अवकाश दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- जानिये कौन है लीना, जिसने ब्लाइंड मर्डर केस के तीन हत्यारों को पहुंचाया सलाखों के पीछे बता दें कि लिसाड़ी गेट थाने की पिल्लोखड़ी चौकी के दारोगा बलवीर की मौत के बाद भी पुलिस फोर्स में अचानक ही अपनी जांच कराने की होड़ लग गई है। लिसाड़ी गेट थाने में तैनात कुछ पुलिसकर्मियों ने मामूली थकावट होने पर ही जांच करा रहे हैं। दरअसल, बलवीर के सीने में सुबह तीन बजे दर्द हुआ था। उसके चंद घंटों बाद ही उनकी मौत हो गई। जांच में आया कि उसके हार्ट था। फेफड़ों में सांस लेने की समस्या थी। उसके अलावा भी सीओ ऑफिस पर तैनात दो पुलिसकर्मी छुट्टी से लौटकर आए तो कोरोना पॉजिटिव निकले।
इस संबंध में एसएसपी अजय साहनी का कहना है कि अनलॉक के दिनों में फोर्स की ड्यूटी और जिम्मेदारी अधिक बढ़ जाती है। लोगों से सामाजिक दूरी का पालन कराने के साथ-साथ अपराध को नियंत्रण भी करना है, ऐसे में पुलिस को कोरोना संक्रमण से बचाना होगा। सभी पुलिसकर्मियों को मास्क और फेस शील्ड लगाना अनिवार्य कर दिया है। जरूरी मामलों को छोड़कर पुलिसकर्मियों की सभी छुट्टी पर रोक लगा दी गई है, ताकि संक्रमण से खुद भी बचे और अपने परिवार को भी बचाएं।
Hindi News / Meerut / कोरोना के कारण अब पुलिसकर्मियों की छुट्टियों पर लगी रोक, आदेश जारी