इस बारे में ज्योतिष भी दो मतों में बंटा हुआ है। एक ज्योतिषाचार्य ने बताया कि हिंदू धर्म में कालसर्प दोष में जीवित सांप की पूजा करने से इसका असर खत्म हो जाता है। वहीं सावन के दिन में किसी एक दिन जीवित सांप की पूजा से शिव भगवान प्रसन्न होते हैं। वहीं एक अन्य दूसरे ज्योतिषाचार्य ने बताया कि जीवित सांप की पूजा नहीं करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि जीवित सांप को दूध पिलाना चाहिए और जो भी उसे प्रिय हो वो खिलाना चाहिए।
पूजा के दौरान नाग देवता को रखते भूखा
सपेरों की बस्तियों में जीवित नाग की पूजा के दौरान उसको भूखा रखा जाता है। जब तक पूजा समाप्त नहीं हो जाती कुछ भी खाने को नहीं दिया जाता। पूजा समाप्ति के बाद ही उसको जंगल में छोड़ते समय कुछ खाने को दिया जाता है। पूजा के दौरान नाग को भूख के कारण असहाय कष्ट को सहना होता है। इसी के साथ सांप को बंदिशों में भी रखा जाता है।