scriptमुस्लिम महिलाओं ने तीन तलाक पर मौलवियों के फतवों को बताया भ्रामक और कही ये बड़ी बात, देखें वीडियो | Muslim women said confused fatwe on triple talaq | Patrika News
मेरठ

मुस्लिम महिलाओं ने तीन तलाक पर मौलवियों के फतवों को बताया भ्रामक और कही ये बड़ी बात, देखें वीडियो

Highlights

भाजपा महिला मोर्चा के कार्यक्रम में पहुंची मुस्लिम महिलाएं
कार्यक्रम में तीन तलाक की पीडि़त महिलाएं भी हुईं शामिल
कानून बनाकर मुस्लिम महिलाओं को मजबूती देने की बात कही

 

मेरठSep 16, 2019 / 11:11 am

sanjay sharma

meerut
मेरठ। शास्त्रीनगर विद्या मंदिर इंटर कालेज में मेरठ महानगर के भाजपा महिला मोर्चा ने तीन तलाक विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया। इसकी अध्यक्षता वर्षा कौशिक ने की और मुख्य अतिथि अधिवक्ता शाहीन परवेज़ रही। उन्होंने कहा कि वह धन्यवाद देना चाहती हैं, प्रधानमंत्री मोदी जी, अमित शाह, रवि शंकर प्रसाद और नकवी का, जिन्होंने मुस्लिम बहनों को तलाके-बितद जैसा कानून बनाकर ताकत दी। जिससे मुस्लिम महिलाएं दिल और दिमाग से सशक्त हो गई।
यह भी पढ़ेंः छात्राओं के सामने बेइज्जती करने के बदले में की थी सुभारती यूनिवर्सिटी के कार्यालय अधीक्षक की हत्या

तलाक कुरान ए पाक और मजहबे इस्लाम का हिस्सा नहीं है। पिछले एक महीने में तीन तलाक पीडि़तों ने कोर्ट में पति के साथ समझौता कर घर बसा लिया है जबकि पहले ऐसा नहीं होता था। अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाली महिलाओं ने सुप्रीम कोर्ट में वाद भी दायर किया। उन्होंने मौलवी के फतवों को भ्रामक बताते हुए पुरजोर विरोध किया, क्योंकि उन्होंने मुस्लिम महिलाओं को शिक्षा से दूर रखा। जैनब नकवी ने कहा तीन तलाक की प्रक्रिया कुरान में नहीं है और इसकी प्रक्रिया कठिन है। आपसी मतभेद से मामला सुलझाया जा सकता है, अगर बात नहीं बनती तो न्यायिक प्रक्रिया जरूरी है जिससे हलाला से बचा जा सके।
यह भी पढ़ेंः नर्स से दुष्कर्म करके बनाई अश्लील वीडियो, फिर तेजाब फेंकने की दी धमकी

सभी मंचासीन वक्ताओं ने अपने वक्तव्य में कहा की ये गंभीर समस्या थी और मुस्लिम महिलाओं के मौलिक अधिकारों का हनन था। इस प्रकार की धारणा रखने वाले लोग महिला और पुरुष को समान नहीं समझते। इस अवसर पर महानगर अध्य्क्ष वर्षा कौशिक, सरला सिंह, अनीता सिंह, संजना रस्तोगी, बबीता चौहान, रेनू गुप्ता, ज्योति वाल्मीकि, गीता शर्मा आदि शामिल रही।

Hindi News / Meerut / मुस्लिम महिलाओं ने तीन तलाक पर मौलवियों के फतवों को बताया भ्रामक और कही ये बड़ी बात, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो