scriptमुस्लिम धार्मिक नेता ने हिजरत को लेकर के लिए कही ये बड़ी बात | Muslim religious leader said most important thing for Indian Muslims | Patrika News
मेरठ

मुस्लिम धार्मिक नेता ने हिजरत को लेकर के लिए कही ये बड़ी बात

रमजान को लेकर मस्जिदों मेें चल रहा तरावीह का दौर
मौलाना दीनी सिराज ने मजिलश को संबोधित किया
भारतीय मुस्लिमों को मदीना प्रवास जरूरी नहीं बताया

मेरठMay 27, 2019 / 10:39 pm

sanjay sharma

meerut

मुस्लिम धार्मिक नेता ने हिजरत को लेकर के लिए कही ये बड़ी बात

मेरठ। रमजान के दौरान इन दिनों मस्जिदों में तरावीह का दौर चल रहा हैं। रात में मस्जिदों में मजलिशें चल रही हैं। मीना मस्जिद में आयोजित मजलिश में भारतीय मुस्लिमों के लिए हिजरत के बारे में बताया गया। मौलाना दीनी सिराज ने मजिलश को संबोधित करते हुए कहा कि हिजरत यानी मक्का से मदीना तक की यात्रा। प्रत्येक मुस्लिम का व्यक्तिगत और पवित्र कर्तव्य होता है, लेकिन पैगंबर के समय से ही मक्का में इस्लाम के अनुयायियों के शांतिपूर्ण जीवन जीने एवं धार्मिक आचरण में बाधा आने लगी। जिसके कारण पैगंबर ने अपने साथियों को मदीना चले जाने को कहा था।
खेलो पत्रिका Flash Bag NaMo9 Contest और जीतें आकर्षक इनाम, कॉन्टेस्ट मे शामिल होने के लिए http://flashbag.patrika.com पर विजिट करें।

धर्म के लिए करें लोगों की सहायता

उन्हाेंने कहा कि वास्तव में जिन्होंने अल्लाह पर विश्वास किया और उसके लिए संघर्ष किया, उन्हें और जिन्होंने आश्रय दिया और सहायता की। वे आपस में एक-दूसरे के मित्र बन गए। किंतु जिनको विश्वास तो था लेकिन वे वहां से नहीं गए उनका वहां कोई संरक्षक नहीं था। जिसके कारण उनको वहां पर कष्ट झेलना पड़ा। जब तक कि वहां से नहीं चले जाते और यदि वे धर्म के लिए आपकी सहायता चाहते हैं तो आपको उनकी सहायता करनी चाहिए। चाहे वे आपके बीच के ही है, लेकिन आपके खिलाफ हो और जो भी समझते हो। उन्होंने बताया कि उस दौर में मदीना में नवनिर्मित उम्माह को विविध क्षमताओं वाले पुख्ता मानव संसाधन की सख्त जरूरत थी।
यह भी पढ़ेंः मौसम वैज्ञानिकों की चेतावनी, पड़ेगी इतनी भयंकर गर्मी

कहीं भी धार्मिक कर्तव्यों को निभा सकते हैं

बाद में पैगम्बर ने लोगोें को उत्साहित करते हुए कहा कि वे कहीं भी रह कर अपने धार्मिक वैश्विक कर्तव्यों को निभा सकते हैं और उन्होंने मदीना प्रवास को आवश्यक नहीं बताया। उन्होंने घोषणा की कि एक बार मक्का को पूरी तरह से छोड़ देने के बाद कोई हिजरत नहीं करेगा। मौलाना ने कहा कि यहां के मुसलमान नागरिक, भारतीय संविधान के अनुच्छेद के मौलिक अधिकार के अनुसार अपने धर्म की शिक्षा, आरक्षण और प्रचार सुनिश्चित करते है। इसलिए वे हिजरत के लिए किसी प्रकार के बंधन में नहीं हैं।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Hindi News / Meerut / मुस्लिम धार्मिक नेता ने हिजरत को लेकर के लिए कही ये बड़ी बात

ट्रेंडिंग वीडियो