scriptमुस्लिम धर्म गुरुओं ने बताया कि लॉकडाउन के कारण घर में ईद की नमाज कैसे अदा करें, लोगों से की ये अपील | Muslim gurus told Eid prayers at home due to lockdown | Patrika News
मेरठ

मुस्लिम धर्म गुरुओं ने बताया कि लॉकडाउन के कारण घर में ईद की नमाज कैसे अदा करें, लोगों से की ये अपील

Highlights

कारी शफीकुर्रहमान ने खुतबे के बारे में दी जानकारी
उलमाओं की ईद की नमाज घरों में अदा करने की अपील
मुस्लिम समाज जरूरतमंदों की मदद करके मनाएं ईद

 

मेरठMay 20, 2020 / 02:40 pm

sanjay sharma

meerut
मेरठ। लॉकडाउन-4 में अब भी मेरठ को कोई छूट नहीं मिली है, ऐसे में ईद के मौके पर नमाज कैसे अदा की जाए, नमाज के समय कैसे तकरीर और अन्य चीजों को किया जाए। इसके बारे में जिले के उलेमा मुस्लिम समाज के लोगों को जानकारी दे रहे हैं। शहर कारी शफीकुर्रहमान बताते हैं कि आगामी 24 या 25 मई को चांद दिखने के साथ ईद का त्योहार मनाया जाएगा। शहरकाजी सहित अन्य उलमाओं ने ईद की नमाज घरों पर अदा करने की अपील की।
यह भी पढ़ेंः संक्रमित मरीज रोजाना कई घंटे फिल्मी गानों पर डांस करके दूर भगा रहे कोरोना, जानिए एेसा क्यों हो रहा

शहर कारी ने बताया कि आपको खुतबा याद नहीं तो अल्ला को याद कीजिए। जो भी कुछ हमारे साथ हो रहा है। इसके लिए अल्ला से इबादत करें कि आगे ऐसा मौका न आए। उन्होंने कहा कि तकरीर आनलाइन होगी। शहरकाजी जैनुस सजिद्दीन ने बताया कि कोरोना वायरस के मरीजों की बढ़ती संख्या ने मेरठ को रेड जोन में डाल दिया है। उन्होंने बताया जिन लोगों पर रोजा फर्ज है, उन पर ईद की नमाज वाजिब है। वहीं जुमे की नमाज की जगह घर पर जोहर (दोपहर) की नमाज अदा करते हैं। कारी शफीकुर्रहमान ने बताया कि ईद की नमाज न पढऩे वाले लोग घरों में दो या चार रकाअत चाश्त (फजर की नमाज से एक घंटा बाद) की नमाज अदा करेंगे। जिससे ईद की नमाज जितना सवाब मिलेगा।
यह भी पढ़ेंः सुपर लॉकडाउन में घूमने से रोका तो युवकों ने पुलिसकर्मियों से हाथापाई के बाद किया पथराव, फोर्स तैनात

उन्होंने बताया कि नमाज के बाद खुतबा भी पढ़ें। किताब में या मोबाइल में देखकर खुतबा पढ़ेंगे। क्योंकि खुतबा भी नमाज का हिस्सा है। लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए ईद मनाएंगे। सदर बाजार स्थित मदरसा इमदादुल इस्लाम के उपाध्यक्ष मौलाना शाहीन जमाली ने बताया पहली बार लोग ईद की नमाज घरों पर अदा करेंगे, लेकिन इस मुश्किल समय में ये निर्णय बहुत जरूरी भी है।

Hindi News / Meerut / मुस्लिम धर्म गुरुओं ने बताया कि लॉकडाउन के कारण घर में ईद की नमाज कैसे अदा करें, लोगों से की ये अपील

ट्रेंडिंग वीडियो