यह भी पढ़ेंः मौलवी के साथ लाइव शो में मारपीट करने वाली फराह फैज ने इस्लाम धर्म छोड़ने से किया इनकार
इसके बाद कार्यक्रम में मुफ्ती आजम मेरठ मुफ्ती इश्तियाक ने मुल्क-ओ-मिल्लत के लिए दुआ मांगी। उर्स कार्यक्रम में काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया। उर्स में उपस्थित लोगों को इस्लाम और कुरान के बारे में जानकारी दी गई। उलेमाओं ने कहा कि इस्लाम बांटने का नहीं, जोड़ने की तालीम देता है। जो लोग इस्लाम को नहीं जानते, वहीं इस तरह की बातें करते हैं। मुल्क को आज हमारी जरूरत है। इसलिए मुल्क की बेहतरी के लिए लोग आगे आए और काम करें। इस मौके पर मुबंई से आए हदा तशकिरा ने जुमले पेश किए। उर्स में शिरकत करने वालों में नशीन हजरत मौलना, हमीदुल्ला खान साहब किबला कादरी, हजरत मुफ्ती, मो. जाबिर, मास्टर ताजदार के अलावा मोहम्मद शम्स कादरी ने भाग लिया।