यह भी पढ़ेंः
Navratri 2018: नवरात्र व्रत में करें कुट्टू के आटे का उपयोग, इसमें सेहत से जुड़े इतने गुण हैं कि आप हैरान रह जाएंगे बार-बार बिजली उपकरण फुंक रहे पश्चिम विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (पीवीवीएनएल) के अफसरों को लगातार लाेगों की आेर से शिकायतें आैर मांगें उठती रही हैं कि उनके क्षेत्र के पुराने ट्रांसफार्मर व केबिल समेत अन्य उपकरण बदल दिए जाएं, लेकिन अफसरों पर इन शिकायतों का फर्क नहीं पड़ता आैर न ही वे समय पर काम कराते। इसका खामियाजा लोगों को उठाना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ेंः
Navratri 2018: इस मुहूर्त में करेंगे कलश स्थापना तो देवी मां होंगी अति प्रसन्न चार बिजलीघरों की आपूर्ति रही ठप साेमवार को दोपहर बारह बजे ट्रांफार्मर खराब आैर लाइन में फाॅल्ट के चलते मोदीपुरम 220 केवी ट्रांसमिशन से जुड़े तीन बिजलीघरों सोफीपुर, एमर्इएस आैर पुराना आरटीआे में ट्रांसफार्मर व केबिल फाॅल्ट के कारण रात बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। करीब दस घंटे तक बिजली का आना-जाना लगा रहा। इससे कैंट क्षेत्र, रुड़की रोड आैर शास्त्रीनगर क्षेत्र के घरों में बिजली आपूर्ति जबरदस्त बाधित रही। सोमवार को दोपहर बारह से रात दस बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित होने के बाद भी मंगलवार की सुबह तक बिजली का आना-जाना लगा रहा। मोहकमपुर बिजलीघर से जुड़ी नर्इ बस्ती की एलटी लाइन में करंट आ गया। बिजली के उपकरणों में धमाके भी हुए। यहां एलटी लाइन में फाॅल्ट ठीक होने के बाद बिजली आपूर्ति चालू हो सकी। पीवीवीएनएल के अफसरों का कहना है कि ट्रांसफार्मर आैर विद्युत लाइन में फाॅल्ट थे, जिन्हें ठीक करा दिया गया।