scriptमंत्री ने कहा- आईटीआई से जुड़ेंगी गौशालाएं, खुलेंगे नए संस्थान और शुरू होंगे ये कोर्स | Minister Kapil Dev Agarwal inspection ITI Meerut | Patrika News
मेरठ

मंत्री ने कहा- आईटीआई से जुड़ेंगी गौशालाएं, खुलेंगे नए संस्थान और शुरू होंगे ये कोर्स

Highlights

पीपीपी मॉडल के तहत खोले जाएंगे नए आईटीआई
प्राइवेट आईटीआई की 25 प्रतिशत सीटें भरी जाएंगी
कहा- आईटीआई युवाओं के लिए रोजगार की कमी नहीं

 

मेरठNov 14, 2019 / 04:05 pm

sanjay sharma

meerut
मेरठ। व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल गुरुवार को साकेत स्थित आईटीआई पहुंचे। इस दौरान परिसर का भ्रमण करते हुए मंत्री ने कहा कि आईटीआई बिल्कुल मॉडल जैसी है। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि पीपीपी मॉडल नए आईटीआई भी खोले जाएंगे। प्राइवेट आईटीआई में 25 फीसदी सीट काउंसलिंग के माध्यम से भरी जाएंगी। इन सीटों पर सरकार प्रवेश देगी। इन छात्रों की फीस का भी प्रबंधन सरकार करेगी। इसका प्रोग्राम किया जा रहा है उन्होंने बताया कि आर्किटेक्ट जैसे कोर्स भी शुरू किए जाएंगे। गौशाला को भी आईटीआई से जोड़ा जा रहा है।
यह भी पढ़ेंः स्टील की चादरों में छुपाकर लाते थे ये खतरनाक चीज और खेत में गड्ढ़ों में रखकर हो रही थी इसकी सप्लाई, देखें वीडियो

उन्होंने कहा कि आईटीआई ऐसा क्षेत्र है, जहां पर देश के युवाओं के लिए हर क्षेत्र में संभावनाएं हैं। यहां पर मिलने वाला प्रशिक्षण उन्नति के सभी रास्ते खोलता है। आईटीआई पहुंचने के बाद मंत्री ने हर क्लास रूम और वर्कशॉप में जाकर छात्रों को देखा। छात्रों से आईटीआई के विषय जाने। निरीक्षण के बाद पत्रकारों से मंत्री ने कहा कि आईटीआई को लेकर लोगों में जो हीनभावना है, विभाग उनकी इस भावना को बदलने में जुटा हुआ है। आईटीआई से उत्तीर्ण युवा आज कहीं भी बेरोजगार नहीं है। आईटीआई में कई नए ट्रेड भी शुरू किए जाने वाले हैं। जिसमें जिस जिले की जो खासियत है, उसे ट्रेड में शामिल किया जाएगा। इसके साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, एयरोनॉटिक्स जैसे कोर्स भी शुरू किए जा रहे हैं। नोएडा में इस कोर्स को शुरू किया जाएगा।

Hindi News / Meerut / मंत्री ने कहा- आईटीआई से जुड़ेंगी गौशालाएं, खुलेंगे नए संस्थान और शुरू होंगे ये कोर्स

ट्रेंडिंग वीडियो