यह भी पढ़ेंः
स्टील की चादरों में छुपाकर लाते थे ये खतरनाक चीज और खेत में गड्ढ़ों में रखकर हो रही थी इसकी सप्लाई, देखें वीडियो उन्होंने कहा कि आईटीआई ऐसा क्षेत्र है, जहां पर देश के युवाओं के लिए हर क्षेत्र में संभावनाएं हैं। यहां पर मिलने वाला प्रशिक्षण उन्नति के सभी रास्ते खोलता है। आईटीआई पहुंचने के बाद मंत्री ने हर क्लास रूम और वर्कशॉप में जाकर छात्रों को देखा। छात्रों से आईटीआई के विषय जाने। निरीक्षण के बाद पत्रकारों से मंत्री ने कहा कि आईटीआई को लेकर लोगों में जो हीनभावना है, विभाग उनकी इस भावना को बदलने में जुटा हुआ है। आईटीआई से उत्तीर्ण युवा आज कहीं भी बेरोजगार नहीं है। आईटीआई में कई नए ट्रेड भी शुरू किए जाने वाले हैं। जिसमें जिस जिले की जो खासियत है, उसे ट्रेड में शामिल किया जाएगा। इसके साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, एयरोनॉटिक्स जैसे कोर्स भी शुरू किए जा रहे हैं। नोएडा में इस कोर्स को शुरू किया जाएगा।