यह भी पढ़ेंं: बसपा के वेस्ट यूपी प्रभारी ने दिया 16 नवविवाहित जोड़ों को आर्शीवाद जानकारी के अनुसार यमुना नदी पर प्रशासन की तरफ से गौरीपुर में बालू खनन का पट्रटा एक कंपनी के नाम हुआ था। यहां की सरकारी जमीन से किसानों के अवैध कब्जा हटवाने के लिए यमुना खादर में एसडीएम विवेक कुमार यादव और पुलिस मौके पर थी। यहां खनन ठेकेदार व किसानों के बीच में बातचीत हुई। एक तरफ जहां किसानों ने खनन ठेकेदारों पर फसल को नुकसान पहुंंचाने का आरोप लगाया। वहीं खनन ठेकेदार खनन के लिए प्रशासन से जमीन खाली कराकर रास्ते बनवाने का दवाब बना रहे थे। खनन कंपनी के कैंप पर यह वार्ता चल रही थी। आरोेप है कि उसी दौरान दोनों पक्षों के बीच में कहासुनी हो गई। आरोप है कि खनन ठेकेदारों की तरफ से फायरिंग करनी शुरू कर दी गई। फायरिंग के दौरान निवाड़ा गांव के 16 वर्षीय साकिब और 20 वर्षीय सद्दाम घायल हो गया। ग्रामीण और किसानों के बीच बवाल शुरू होते ही एसडीएम और पुलिसकर्मी नदी के दूसरे किनारे भाग गए।
फूलन देवी के हत्यारोपी राणा ने नहीं लिए दहेज के लिए 31 लाख रुपये, पूर्व बसपा विधायक की बेटी से की शादी दो युवकों के गोली लगने के बाद में ग्रामीणों ने भी उग्र रुप ले लिया। ग्रामीणों ने पथराव किया और खनन ठेकेदारों केे तंबू को आग के हवाले कर दिया। इस दौरान जेसीबी मशीन, 2 कार व बाइक में तोड़फोड़ की। वहीं खनन ठेकेदार की तरफ से मुजफ्फरनगर निवासी विकास, दोघट के भगवानपुर निवासी अनिल व एक अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए। बाद मेंं मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। एएसपी अजय कुमार भी मौके पर पहुंचे। मौके पर बवाल कर रहे ग्रामीणों और खनन ठेकेदारों को पुलिस ने खदेडा और घायलोंं को उपचार के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया। उधर मौके पर बागपत कोतवाली के अलावा सिंघावली अहीर, बालैनी, खेकड़ा थाना पुलिस के साथ—साथ पीएसी भी तैनात कर दी गई।
इन माॅडल्स की खूबसूरती के पीछे की मेहनत जानकर सन्न रह जाएंगे! दो युवकों के गोली लगने के बाद में ग्रामीणों ने भी उग्र रुप ले लिया। ग्रामीणों ने पथराव किया और खनन ठेकेदारों केे तंबू को आग के हवाले कर दिया। इस दौरान जेसीबी मशीन, 2 कार व बाइक में तोड़फोड़ की। वहीं खनन ठेकेदार की तरफ से मुजफ्फरनगर निवासी विकास, दोघट के भगवानपुर निवासी अनिल व एक अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए। बाद मेंं मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। एएसपी अजय कुमार भी मौके पर पहुंचे। मौके पर बवाल कर रहे ग्रामीणों और खनन ठेकेदारों को पुलिस ने खदेडा और घायलोंं को उपचार के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया। उधर मौके पर बागपत कोतवाली के अलावा सिंघावली अहीर, बालैनी, खेकड़ा थाना पुलिस के साथ-साथ पीएसी भी तैनात कर दी गई।
यह भी पढ़ें: इन माॅडल्स की खूबसूरती के पीछे की मेहनत जानकर सन्न रह जाएंगे!