मेरठ में एक एक व्यक्ति ने देशी शराब के एक पव्वे के लिए अपनी दो नली बंदूक ( double barrel gun ) मात्र 70 रूपये में बेच दी। शराब के लती एक सिक्योरिटी गार्ड ने यह कारनामा कर दिया। सुबह जब तक शराब का नशा उतरा ताे उसे अपनी इस गलती का अहसास हुआ। घटना की जानकारी पुलिस को हुई तो वह भी हैरान रह गई। जब पुलिस ने मामले की छानबीन की ताे बंदूक खरीदने वाला भी सिक्योरिटी गार्ड निकला। पुलिस ने बंदूक बरामद करते हुए शराबी गार्ड के लाईसेंस काे निरस्त करने करने के लिए भी जिलाधिकारी काे लिखा है।
बंदूक खरीदने वाले मोदीनगर निवासी गार्ड अमर ने पुलिस पूछताछ में बताया कि, वह अपनी बहन के घर रोहटा गांव जा रहा था। रास्ते में शराब की तलब लगी तो एक देशी शराब के ठेके पर रुक गया। इसी बीच वहां एक अन्य सिक्योरिटी भी पहुंचा जिसने शराब के लिए अमर से पैसे मांगे। अमर ने उसे पैसे देने से मना कर दिया। सिक्योरिटी गार्ड ने शराब के पव्वे के लिए आसपास के लोगों से पैसे मांगे जब नहीं मिले तो उसने अमर को मात्र 70 रूपये में अपी दो नली बंदूक को बेच दी।
अमर ने बंदूक ही नहीं सिक्योरिटी गार्ड से कारतूस की पेटी भी ले ली। नशे की हालात में जब बंदूक लेकर वह अपनी बहन के गांव में पहुंचा तो उसके पास बंदूक देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। इसके बाद रोहटा पुलिस ने अमर सिंह को परतापुर पुलिस के हवाले कर दिया। परतापुर थाना प्रभारी आनंद प्रकाश मिश्र ने बताया कि बंदूक बेचने वाले शराबी सिक्योरिटी गार्ड की पहचान राकेश निवासी मीरपुर रतनपुर गांव थाना दिपुरिया कला जिला पीलीभीत के रुप में हुई है। राकेश अपनी बेटी के साथ परतापुर क्षेत्र की एक कॉलोनी में रहकर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है। उसने शराब के एक पव्वे के खातिर अपनी दो नाली बंदूक और कारतूस अमर सिंह को बेच दिए थे। बंदूक और कारतूस बरामद कर लिए गए हैं।