scriptचस्का शराब का: देशी के एक पव्वे के लिए 70 रुपये में बेच दी डबल बैरल बंदूक | Meerut News: Drunkard sold double barrel gun for a quarter of liquor | Patrika News
मेरठ

चस्का शराब का: देशी के एक पव्वे के लिए 70 रुपये में बेच दी डबल बैरल बंदूक

मात्र 70 रूपये में कर दिया 90 हजार की लाइसेंसी बंदूक का सौदा
मेरठ पुलिस ने आरोपी को पकड़कर बरामद की बेची गई बंदूक

मेरठJul 18, 2020 / 10:07 am

shivmani tyagi

wine

wine

मेरठ ( meerut news ) शराब की लत बड़ी बुरी चीज है, जिसको लग जाए उससे कुछ भी करवा सकती है। शराब के लिए चोरी से लेकर हत्या तक कर दिए जाने की घटनाएं ताे आपने सुनी हाेंगी लेकिन यह घटना बिल्कुल अलग है।
यह भी पढ़ें

कांग्रेस, सपा-बसपा के दिग्गज नेता ‘आप’ में शामिल, सांसद बोले- कांग्रेस को वोट दो और सरकार भाजपा की बन जाती है

मेरठ में एक एक व्यक्ति ने देशी शराब के एक पव्वे के लिए अपनी दो नली बंदूक ( double barrel gun ) मात्र 70 रूपये में बेच दी। शराब के लती एक सिक्योरिटी गार्ड ने यह कारनामा कर दिया। सुबह जब तक शराब का नशा उतरा ताे उसे अपनी इस गलती का अहसास हुआ। घटना की जानकारी पुलिस को हुई तो वह भी हैरान रह गई। जब पुलिस ने मामले की छानबीन की ताे बंदूक खरीदने वाला भी सिक्योरिटी गार्ड निकला। पुलिस ने बंदूक बरामद करते हुए शराबी गार्ड के लाईसेंस काे निरस्त करने करने के लिए भी जिलाधिकारी काे लिखा है।
यह भी पढ़ें

Corona के खतरे को देखते हुए सोमवती अमावस्या स्नान पर हरिद्वार की सीमाएं सील

बंदूक खरीदने वाले मोदीनगर निवासी गार्ड अमर ने पुलिस पूछताछ में बताया कि, वह अपनी बहन के घर रोहटा गांव जा रहा था। रास्ते में शराब की तलब लगी तो एक देशी शराब के ठेके पर रुक गया। इसी बीच वहां एक अन्य सिक्योरिटी भी पहुंचा जिसने शराब के लिए अमर से पैसे मांगे। अमर ने उसे पैसे देने से मना कर दिया। सिक्योरिटी गार्ड ने शराब के पव्वे के लिए आसपास के लोगों से पैसे मांगे जब नहीं मिले तो उसने अमर को मात्र 70 रूपये में अपी दो नली बंदूक को बेच दी।
यह भी पढ़ें

यूपी में एनकाउंटर का डर : थाने पहुंचा चिन्हित बदमाश बाेला मुझे गिरफ्तार कर लाे

अमर ने बंदूक ही नहीं सिक्योरिटी गार्ड से कारतूस की पेटी भी ले ली। नशे की हालात में जब बंदूक लेकर वह अपनी बहन के गांव में पहुंचा तो उसके पास बंदूक देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। इसके बाद रोहटा पुलिस ने अमर सिंह को परतापुर पुलिस के हवाले कर दिया। परतापुर थाना प्रभारी आनंद प्रकाश मिश्र ने बताया कि बंदूक बेचने वाले शराबी सिक्योरिटी गार्ड की पहचान राकेश निवासी मीरपुर रतनपुर गांव थाना दिपुरिया कला जिला पीलीभीत के रुप में हुई है। राकेश अपनी बेटी के साथ परतापुर क्षेत्र की एक कॉलोनी में रहकर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है। उसने शराब के एक पव्वे के खातिर अपनी दो नाली बंदूक और कारतूस अमर सिंह को बेच दिए थे। बंदूक और कारतूस बरामद कर लिए गए हैं।

Hindi News / Meerut / चस्का शराब का: देशी के एक पव्वे के लिए 70 रुपये में बेच दी डबल बैरल बंदूक

ट्रेंडिंग वीडियो