scriptLockdown: मेरठ शहर के बाजारों और सड़कों पर पसरा सन्नाटा, चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात | Meerut lockdown update news in hindi | Patrika News
मेरठ

Lockdown: मेरठ शहर के बाजारों और सड़कों पर पसरा सन्नाटा, चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात

Highlights
– Meerut में सख्ती के साथ लॉकडाउन लागू- हर चौराहों और सड़कों पर पुलिस की सख्ती- बेवजह निकलने वालों को पुलिस ने वापस लौटाया

मेरठJul 11, 2020 / 10:17 am

lokesh verma

meerut.jpg
मेरठ. जनपद में प्रदेश सरकार के निर्देशों के अनुसार रात 10 बजे से 55 घंटे का लॉकडाउन शुरु हो चुका है। डीएम अनिल ढींगरा तथा एसएसपी अजय साहनी ने शहर की सड़कों पर घूमकर प्रमुख चौराहों पर पुलिस ड्यूटी चेक की तथा दिशा निर्देश दिए। शनिवार सुबह से ही प्रत्येक चौराहों पर पुलिस मुस्तैदी के साथ चेकिंग कर रही है। सड़कों पर निकलने वालों के साथ सख्ती के साथ पेश आया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- UP में फिर से Lockdown: वाहन लेकर निकल रहे हैं बाहर तो हो जाएं सावधान!

कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए शुक्रवार की रात 10 बजे से लागू 55 घंटे सामान्य गतिविधियों पर पूर्णतया प्रतिबंध का सख्ती से पालन कराने को अधिकारियों का अमला काफिले के साथ सड़क पर निकला। उन्होंने शहर के प्रमुख चौराहों पर पुलिस की ड्यूटी को चेक किया और उन्हें दिशा निर्देश दिए। डीएम अनिल ढीगरा और एसएसपी अजय साहनी ने शुक्रवार की रात 10 बजे से सोमवार 13 जुलाई की प्रातः 5 बजे तक कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए लागू सामान्य गतिविधियों पर प्रतिबंध को प्रभावी ढंग एवं सख्ती के साथ लागू कराने के लिए देर रात महानगर क्षेत्र में भ्रमण पर निकले।
उन्होंने नगर के मुख्य चौराहों- बेगमपुल, हापुड़ स्टैंड, घंटाघर, रेलवे रोड, बच्चा पार्क, ईव्ज चौराहा, हापुड रोड पर लगी पुलिस में अधिकारियों की डयूटी को चेक किया तथा सभी को सतर्कता पूर्वक डयूटी करने को निर्देशित किया। एसएसपी ने बेगमपुल पर शहर की सभी डायल 112 गाड़ियों को एकत्र कर पुलिस कर्मियों को लगातार भ्रमण कर अनावश्यक रूप से सड़कों पर घूमने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए, जिसका नतीजा आज सुबह से देखने को मिल रहा है। सुबह से ही पुलिस की सख्ती सड़कों पर जारी है। हर आने-जाने वाले को रोककर बिना वजह घूमने पर वापस लौटाया जा रहा है।

Hindi News / Meerut / Lockdown: मेरठ शहर के बाजारों और सड़कों पर पसरा सन्नाटा, चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात

ट्रेंडिंग वीडियो