scriptगंगनहर कांवड़ मार्ग पर पहुंचे जिलाधिकारी और एसएसपी, चिकित्सा कैंप देख जताई सीएमओ से नाराजगी | Meerut DM and SSP inspected Gangnagar Kanwad Marg | Patrika News
मेरठ

गंगनहर कांवड़ मार्ग पर पहुंचे जिलाधिकारी और एसएसपी, चिकित्सा कैंप देख जताई सीएमओ से नाराजगी

Ganganahar Kavand Marg जिलाधिकारी व एसएसपी ने गंगनहर पटरी कांवड़ मार्ग का स्थलीय निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि कांवड़ यात्रा मार्ग हेतु सौंपे गये कार्य का निवर्हन शत-प्रतिशत सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने डयूटी के दौरान मौके पर उपस्थित रहे संबंधित अधिकारी व कर्मचारी को भी दिशा निर्देश दिए।

मेरठJul 16, 2022 / 04:19 pm

Kamta Tripathi

गंगनहर कांवड़ मार्ग पर पहुंचे जिलाधिकारी और एसएसपी, शिविर संचालकों की परखी तैयारी

गंगनहर कांवड़ मार्ग पर पहुंचे जिलाधिकारी और एसएसपी, शिविर संचालकों की परखी तैयारी

Ganganahar Kavand Marg जनपद में कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराये जाने हेतु जिलाधिकारी दीपक मीणा के निर्देशन में लगातार कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। इस क्रम में आज जिलाधिकारी दीपक मीणा एवं एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पल्लवपुरम कांवड़ मार्ग तथा गंगनहर पटरी खतौली से जानी खुर्द तक जनपद की सीमा में पड़ने वाले कांवड़ यात्रा मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी द्वारा सीडीओ, सीएमओ, डीपीआरओ, जिला पंचायत एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि कांवड़ यात्रा मार्ग हेतु सौंपे गये कार्य का निवर्हन शत-प्रतिशत सुनिश्चित किया जाये।
सीएमओ से नाराजगी व्यक्त करते हुए सख्त निर्देश देते हुए कहा कि स्वास्थ्य कैम्पों पर डयूटी के अनुसार कर्मचारियों का स्वास्थ्य कैम्प पर रहना सुनिश्चित करें तथा व्यक्तिगत रूप से भ्रमण कर कैम्प का शत-प्रतिशत सत्यापन किया जाये तथा कैम्पों को शिविर के आसपास ही बनाया जाये। उन्होंने कहा कि कार्य में शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगीं। जिलाधिकारी द्वारा सख्त निर्देश देते हुए कहा गया कि समस्त जोनल एवं सैक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्र में लगातार भ्रमण करते रहे तथा संबंधित अधिकारी लगातार स्थलीय सत्यापन करें। उन्होंने कहा कि डयूटी के दौरान क्षेत्र में उपस्थित न पाये जाने पर संबंधित जोनल एवं सैक्टर मजिस्ट्रेट के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
यह भी पढ़े : Kanwar Yatra 2022 : महिला कांवड़ियों को कांवड़ यात्रा में न हो परेशानी, किए जाएंगे ये विशेष प्रबंध

जिलाधिकारी व एसएसपी द्वारा सलावा चौकी, अटेरना, सरधना, नानू का पुल, भोला की झाल आदि पर निरीक्षण करते हुये उपस्थित शिविर संचालक से वार्ता की गयी। शिविर संचालकों द्वारा जिला प्रशासन द्वारा कांवड़ यात्रा हेतु की जा रही व्यवस्थाओं के प्रति संतोष व्यक्त किया गया। इस अवसर पर सीडीओ शशांक चौधरी, एसपी ट्रैफिक जितेन्द्र श्रीवास्तव एवं संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Hindi News / Meerut / गंगनहर कांवड़ मार्ग पर पहुंचे जिलाधिकारी और एसएसपी, चिकित्सा कैंप देख जताई सीएमओ से नाराजगी

ट्रेंडिंग वीडियो