scriptयूपी के इस शहर को मिला हवाई सुविधा का तोहफा, 20 जनवरी के बाद विमान से भर सकेंगे उड़ान | Meerut city will connect to airo service from 20 of january 2019 | Patrika News
मेरठ

यूपी के इस शहर को मिला हवाई सुविधा का तोहफा, 20 जनवरी के बाद विमान से भर सकेंगे उड़ान

श्रद्धालु अब हवाई यात्रा के जरिए मेरठ से सीधे पहुंच सकेंगे प्रयागराज

मेरठJan 02, 2019 / 07:20 pm

Iftekhar

meerut

यूपी के इस शहर को मिला हवाई सुविधा का तोहफा, 18 सीटर विमान से भर सकेंगे उड़ान

मेरठ. उत्तर प्रदेश के ऐतिहासिक शहर मेरठ के लोगों को जल्द ही हवाई सुविधा की सौगात मिलने जा रही है। बताया जाता है कि मेरठ से 20 जनवरी से 18 सीटर विमान की सुविधा शुरू हो जाएगी। यह सुविधा कुंभ को देखते हुए मिलने वाली है। यानी अब मेरठ के श्रद्धालु हवाई जहाज से सीधे प्रयागराज (इलाहाबाद) जा सकेंगे। इस संबंध में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने बुधवार को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु से मुलाकात की। बताया जाता है कि इस दौरान कुंभ के लिए प्रयागराज तक 18 सीटर विमान उड़ाने के लिए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने सहमति दी है। वाजपेयी से मुलाकात के बाद मंत्री सुरेश प्रभु ने अपने विभागीय अफसरों से कहा कि प्रतिदिन पूरे मामले की मॉनिटरिंग करें और जनवरी में ही प्रयागराज तक के लिए उड़ान की तैयारी करें।

यह भी पढ़ें- नववर्ष पर यूपी के इस जिले में पैदा हुए इतने बच्चे कि जानकर रह जाएंगे हैरान

इसके साथ ही उन्होंने लखनऊ तक 20 जनवरी से ही उड़ान शुरू किए जाने का आग्रह किया, जिसे मानते हुए केन्द्रीय मंत्री सुरेश प्रभु ने गंभीरता पूर्वक विचार का आश्वासन दिया। ऐसे में यह उम्मीद जताई जा रही है कि जनवरी माह में ही मेरठ से 18 सीटर विमान उड़ान भरते हुए दिखाई देने लगेंगे। केन्द्रीय मंत्री सुरेश प्रभु से मुलाकात के दौरान भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि जिस प्रकार का एग्रीमेंट कर्नाटक के बीदर एयरपोर्ट और जीएमआर हैदराबाद एयरपोर्ट के बीच हो रहा है, उसी तरह का एग्रीमेंट मेरठ एयरपोर्ट और इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बीच होना चाहिए। ताकि मेरठ भी हवाई जहाज उड़ान भर सके। डॉ. वाजपेयी ने सुरेश प्रभु के सामने अपने बात रखते हुए यह तर्क दिया कि जीएमआर की शर्तों के अनुसार 150 किमी हवाई दूरी के अंदर नया एयरपोर्ट नहीं बन सकता है, जबकि जेवर हवाई अड्डे की दूरी मात्र 63 किमी है। ऐसे में यह नियम अब लागू नहीं होता है। इसके साथ ही मेरठ में हवाई अड्डा निर्माण के लिए कर्नाटक के बीदर एयरपोर्ट के एग्रीमेंट की कॉपी केंद्रीय मंत्री को देते हुए वाजपेयी ने बताया कि इस एग्रीमेंट की कॉपी और जीएमआर का पत्र यूपी सरकार को पहुंच चुका है। उस पर उड्डयन निदेशालय से शासन द्वारा टिप्पणी मांगी गयी है। इस पर वाजपेयी को जानकारी दी थी कि इस मामले में मंगलवार तक रिपोर्ट शासन को पहुंच जाएगी। उसके बाद शासन बीदर एग्रीमेंट में मेरठ की परिस्थिति के अनुसार आवश्यक संशोधन करके विधायी एवं विधि विभाग से उसके ड्राफ्ट की स्वीकृति लेगा। इसके बाद वित्त विभाग की सहमति और मंत्री परिषद की स्वीकृति की प्रक्रिया अभी शेष है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय ने बुलंदशहर हिंसा पर किया बड़ा दावा

वाजपेयी ने केन्द्रीय मंत्री के सामने दावा किया कि मेरठ हवाई पट्टी वर्तमान में छोटे विमान के लिए तैयार है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विशेष परिस्थितियों को देखते हुए मेरठ से 18 सीटर विमान प्रयागराज कुंभ हेतु हवाई उड़ान सेवा शुरू कर दी जाए। फिर आगे की प्रक्रिया पूर्ण कर एटीआर 72 सीटर विमान से लखनऊ, प्रयागराज सेवा शुरू की जा सकती है।

Hindi News / Meerut / यूपी के इस शहर को मिला हवाई सुविधा का तोहफा, 20 जनवरी के बाद विमान से भर सकेंगे उड़ान

ट्रेंडिंग वीडियो