scriptवेस्ट यूपी-एनसीआर में अब तक की रही सबसे सर्दभरी रात, मौसम वैज्ञानिकों ने दी ये चेतावनी | meerut city Temperature down after diwali | Patrika News
मेरठ

वेस्ट यूपी-एनसीआर में अब तक की रही सबसे सर्दभरी रात, मौसम वैज्ञानिकों ने दी ये चेतावनी

मौसम वैज्ञानिकों ने मौसम में बदलाव जारी रहने की संभावना जतार्इ

मेरठNov 09, 2018 / 01:33 pm

sanjay sharma

meerut

यूपी के इस शहर में अब तक की सबसे सर्दभरी रात रही, मौसम वैज्ञानिकों ने दी अब ये चेतावनी

मेरठ। इस बार मौसम जितना बदला है, वैसा पिछले पांच साल में भी नहीं हुआ। पहले बारिश, फिर वायु प्रदूषण व घुटन आैर अब नवंबर के पहले ही सप्ताह में सबसे सर्दभरी रात लोगों को झेलनी पड़ी है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि जिस तरह तापमान में गिरावट आ रही है आैर जल्द ही ज्यादा ठंड लोग झेलेंगे। खास तौर पर वेस्ट यूपी आैर एनसीआर के क्षेत्रों में इस रात का तापमान लगातार गिरेगा, जिससे उम्मीद से पहले सर्दी आैर पिछले साल के मुकाबले ज्यादा सर्दी पड़ेगी।
यह भी पढ़ेंः मौसम विभाग की चेतावनी- इसी महीने बढ़ जाएगी इतनी ठंड कि दिसंबर की सर्दी का अहसास करेंगे

रात का तापमान पहुंचा 11 डिग्री सेल्सियस

मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को अधिकतम तापमान 26.6 डिग्री आैर न्यूनतम तापमान 11.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। न्यूनतम तापमान इस सीजन में सबसे कम रहा है। दीपावली के दिन से ठंड में हुर्इ बढ़ोतरी से मौसम वैज्ञानिक भी चकित हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि यही हाल रहा तो जल्द ही वेस्ट यूपी आैर एनसीआर शीत लहर की चपेट में आ जाएगा। सरदार वल्लभ भार्इ पटेल कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डा. यूपी शाही का कहना है कि रात को ठंड बढ़ गर्इ है, क्योंकि तापमान में लगातार गिरावट आ रही है। पहाड़ों पर बर्फबारी का असर मैदानी क्षेत्रों में दिखार्इ दे रहा है। वहां बर्फीली हवाएं चलने से मैदानी क्षेत्रों में ठंड बढ़ेगी। आने वाले दिनों में बीच-बीच में तापमान में गिरावट आती रहेगी।
यह भी पढ़ेंः पटाखों ने वेस्ट यूपी-एनसीआर की हवा आैर खराब की, मौसम वैज्ञानिकों ने दी ये चेतावनी

मौसम में बदलाव की स्थिति

हरियाणा आैर पंजाब में धान के अवशेष जलाए जाने के बाद से इसके कण वेस्ट यूपी-एनसीआर के वायुमंडल में मिल गए थे, जिससे यहां पिछले तीन सप्ताह से घुटन जैसी स्थिति बनी हुर्इ थी। इसके बाद दीपावली पर पटाखों ने प्रदूषण आैर बढ़ा दिया, फिर इसके बाद अचानक बढ़ी ठंड से मौसम में हुए इस बदलाव को लोग देख रहे हैं। इससे मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अभी मौसम में आैर बदलाव देखने को मिल सकते हैं, इसलिए लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति एेतिहात बरतें।

Hindi News / Meerut / वेस्ट यूपी-एनसीआर में अब तक की रही सबसे सर्दभरी रात, मौसम वैज्ञानिकों ने दी ये चेतावनी

ट्रेंडिंग वीडियो