यह भी पढ़ेंः
मेरठ में बवाल के बाद स्थिति शांतिपूर्ण, मौके पर अफसरों का कैंप, नुकसान से लोगों में आक्रोश, भारी फोर्स तैनात अफवाहों ने किया आग में घी का काम मेरठ में अतिक्रमण हटाने के दौरान जैसे ही मारपीट की खबरें उड़ी। सोशल मीडिया पर भी अफवाह तंत्र काम में जुट गया। धार्मिक स्थल पर आगजनी के बाद मेरठ में कई तरह की अफवाहें फैलाई गई। जिसके कारण शहर के हालात बिगड़ते चले गए। स्थिति तनावपूर्ण होती गई और बेकाबू भीड़ के बीच अराजकतत्व तोड़फोड़ करते हुए हाइवे पर पहुंच गए। जिस तरह से भीड़ के बीच से पथराव किया जा रहा था उसको देखकर लग रहा था क पूरा हमला और हिंसा सुनियोजित है। हिंसा को रोकने के लिए पुलिस ने जवाबी कार्रवाई शुरू की तो लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी। हिंसा पर उतारू भीड़ ने दर्जनों रोडवेज के शीशे तोड़ डाले और उनमें आग लगाने की कोशिश की। अराजकतत्वों ने वाहनों में तोड़फोड़ करते हुए अधिकारियों को भी नहीं बक्खा। उन्हें भी ईंट-पत्थर लेकर दौड़ा लिया। बताते चलें कि जिस जगह हिंसा हुई उससे चंद कदम की दूरी पर ही रोडवेज बस अड्डा है। हिंसाग्रस्त भीड़ वहां तक पहुंच जाती तो स्थिति और भी भयावह हो सकती थी। शहर अब शांति की ओर अग्रसर हैं। जिलाधिकारी हिंसा मामले की मजिस्ट्रेट जांच बैठा दी है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।