यह भी पढ़ेंः
Acid Attack: मेरठ के अति सुरक्षा वाले इलाके में बाइक सवार युवकों ने युवती पर फेंका तेजाब, देखें वीडियो शादी में शामिल हुआ था पड़ोसी भी थाना नौचंदी अंतर्गत जय भीमनगर निवासी भाजपा नेता संजीव प्रधान अपने परिजनों के साथ शादी में शामिल होने अपने परिजनों के साथ मोदीनगर गए थे। इसी शादी में उनके ही मोहल्ले का जिम संचालक शौकेन्द्र ढाका भी गया था। शादी समारोह में संजीव प्रधान और शौकेन्द्र ढाका की किसी बात को लेकर आपस में बहस हो गई। इस पर मौके पर मौजूद लोगों ने मामला शांत करा दिया था।
यह भी पढ़ेंः
मेरठ में गिल्ली-डंडा खेलते समय हुआ कुछ एेसा बवाल कि सांप्रदायिक तनाव फैल गया, देखें वीडियो लौटते वक्त कार पर की फायरिंग इसके बाद जब संजीव प्रधान अपने परिजनों के साथ वापस लौट रहे थे तो जिम संचालक शौकेन्द्र ढाका ने अपने तीन-चार साथियों के साथ मोहल्ले में ही हमला बोल दिया। संजीव प्रधान अपने परिजनों के साथ स्कार्पियो में सवार होकर लौट रहे थे। इस दौरान शौकेन्द्र ने उनकी स्कार्पियो पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिसमें पूरा परिवार बाल-बाल बचा। इसकी शिकायत नौचंदी थाने में की गई। जिसमें शौकेन्द्र और कर्ण नामक युवकों को पुलिस ने पकड़ लिया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। एसओ नौचंदी ने बताया कि भाजपा नेता की ओर से आई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई है। आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।