scriptWeather Update Today : देहरादून जैसा हुआ पश्चिमी उप्र NCR के मौसम का मिजाज, 20 तक बारिश का यलो अलर्ट जारी | Meerut and NCR weather similar to Dehradun, yellow alert for rain | Patrika News
मेरठ

Weather Update Today : देहरादून जैसा हुआ पश्चिमी उप्र NCR के मौसम का मिजाज, 20 तक बारिश का यलो अलर्ट जारी

Weather Update Today मेरठ और आसपास के जिलों का मौसम देहरादून जैसा हो गया है। मेरठ का अधिकतम तापमान शनिवार को 30.5 डिग्री रहा था। जबकि देहरादून का अधिकतम तापमान भी 30.2 डिग्री था। मेरठ का अधिकतम तापमान सामान्य से 6 डिग्री कम रहा। न्यूनतम तापमान 20.6 डिग्री था। यह सामान्य से पांच डिग्री कम रहा । मेरठ में शनिवार को 2.5 मिमी बारिश हुई। आज रविवार को अधिकतम तापमान 32-33 डिग्री रहने की संभावना है। जबकि न्यूनतम तापमान 19-20 डिग्री के बीच रहेगा।

मेरठJun 19, 2022 / 06:33 pm

Kamta Tripathi

Weather Update Today : देहरादून जैसा हुआ इस जिले के मौसम का मिजाज, 20 तक बारिश का यलो अलर्ट जारी

Weather Update Today : देहरादून जैसा हुआ इस जिले के मौसम का मिजाज, 20 तक बारिश का यलो अलर्ट जारी

weather update Today एनसीआर और पश्चिमी उप्र में आगामी 20 जून तक बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। आज रविवार को सुबह से ही आसमान में बादलों का डेरा है। आज दिन में तेज हवा और आसमान में बारिश का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है। मौसम विभाग ने संभावना जताई थी कि इस बार 17 जून को एनसीआर और पश्चिमी उप्र में मॉनसून दस्तक देगा। लेकिन अब इसका इंतजार लंबा होता जा रहा है। मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार अब मानसूनी की इन जिलों में एंट्री 20 जून के बाद ही होगी।
इस समय पश्चिमी उप्र और एनसीआर में बारिश से मौसम में परिवर्तन हुआ है। हालांकि इन जिलों में मॉनसून की तारीख पहले 20 जून ही बताई गई थी। बता दें कि वर्ष 2021 में मानसून 13 जून को ही मेरठ और पश्चिमी उप्र के अलावा एनसीआर में प्रवेश कर गया था। पश्चिमी उप्र ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में 13 जून से बारिश शुरू हो गई थी। लेकिन इस बार हालात बदले नजर आ रहे हैं। मोदीपुरम कृषि अनुसंधान संस्थान के वरिष्ठ कृषि मौसम वैज्ञानिक डा0 एन सुभाष के मुताबिक मॉनसून का प्रवेश कब होगा यह निश्चित करना अभी कुछ कठिन होगा। इसकी मॉनीटरिंग चल रही है। उन्होंने बताया कि इस बार मॉनसून की चाल धीमी नहीं तो अधिक तेज भी नहीं है।
यह भी पढ़े : Protest to Agneepath scheme in Meerut : अग्निपथ योजना देश के नौजवानों के साथ विश्वासघात – आम आदमी पार्टी

मॉनसून जब पूरी तरह से आ जाएगा तो अच्छी बारिश होगी। हालांकि इसके लिए अभी कोई तारीख नहीं निर्धारित की जा सकती है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो-तीनों वेस्ट यूपी के अलावा तराई के जिलों में बारिश होगी। इस समय शुक्रवार से ही बारिश हो रही है। आगामी 19 जून को पश्चिमी यूपी के अलावा तराई के जिलों में बारिश संभावना बनी है। 20 और 21 जून को भी यही स्थिति रहेगी। हालांकि ये बारिश तेज नहीं होगी।

Hindi News / Meerut / Weather Update Today : देहरादून जैसा हुआ पश्चिमी उप्र NCR के मौसम का मिजाज, 20 तक बारिश का यलो अलर्ट जारी

ट्रेंडिंग वीडियो