यह भी पढ़ेंः
तत्काल टिकट से अलग रूट पर ट्रेन में यात्रा करने का मन नहीं है तो IRCTC वापस कर देगा पूरा पैसा! बासमती पर बनी फिल्म ने मचाया धमाल अभी पिछले दिनों ही कृषि विश्वविद्यालय परिसर में कृषि मेले का आयोजन किया गया था। जिसमें बड़े पैमाने पर कृषि वैज्ञानिकों की उपलब्धियाें को लोगों के सामने प्रदर्शित किया गया था। इन्हीं में से एक थी बासमती चावल पर बनी एक फिल्म जो कि मेरठ में ही नहीं सात समंदर पार विदेशों में काफी लोकप्रिय हुई थी। यूट्यूब पर इस फिल्म को देखकर विदेशी किसानों ने बासमती चावल की पैदावार और इसके खेती करने की विधि की जानकारी भी मांगी थी। उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट ने इसकी मंजूरी दे दी है। उत्तर प्रदेश सरकार ने इसके लिए साढ़े पांच करोड़ रुपये की धनराशि भी रिलीज कर दी है। यूपी सरकार ने ट्विट कर इसकी जानकारी दी है। इससे पहले सरदार पटेल कृषि विश्वविद्यालय को देश के पहले वेटेनरी कॉलेज की मान्यता मिली थी इसके बाद इसी विवि को शुगरकेन बिजनेस कॉलेज को सरकार की मंजूरी मिली थी अब यह तीसरी उपलब्धि मिलने से कृषि विवि के छात्रों में हर्ष है।
यह भी पढ़ेंः
Teacher’s Day 2018: भूगोल के प्रोफेसर डा. कंचन सिंह को आज भी याद है अपने गुरुजी की पढ़ार्इ गणित की पाइथागोरस प्रमेय बासमती की वैरायटी पर होगी रिसर्च सेंटर फॉर एक्सीलेंस ऑन बासमती राइस के खुलने से इसमें बासमती चावल पर शुरुआती दौर से लेकर आखिरी तक शोध किया जाएगा। सेंटर बनने के बाद इसमें बासमती की सभी वैरायटी पर रिसर्च किया जाएगा। इसमें बासमती की बुवाई से लेकर रोग नियंत्रण, सिंचाई, कम खाद-कीटनाशक में अच्छी फसल, फसल आने के बाद उसका संवर्धन और भंडारण की विधियों पर काम होगा। सेंटर में दुनिया भर की बासमती की किस्मों को एकत्र कर उनकी संकर प्रजातियों विकसित की जाएंगी। कुछ प्रजातियों में जीनोम रिसर्च के माध्यम से भी सुधार होगा। सेंटर के खुल जाने से छात्रों को मिलेगा शोध के लिए अच्छा सबजेक्ट।