Meerut Accident:
मेरठ जिले में दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार दो दोस्तों की मौत के बाद गुस्सा आए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर मुआवजा की मांग को लेकर घंटो हंगामा किया। बुधवार की सुबह रसूलपुर गांव के रहने वालेआकाश (22) पुत्र राजवीर तथा कल्याणपुर का रहने वाला उसका दोस्त गफ्फार (32) पुत्र बंदे टेंट हाउस पर काम करते थे। अपने घर से सुबह टेंट लगाने के लिए जा रहे थे।
रोडवेज चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
कैथवाड़ी-किनौनी संपर्क मार्ग पर बुधवार सुबह अनियंत्रित रोडवेज बस ने बाइक सवार दो दोस्तों को कुचल दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। गुस्साए ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर लगभग दो घंटे तक रोड पर जाम लगाकर हंगामा किया। कई थानों की पुलिस ने आकर ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलवाया। रोडवेज चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। जैसे ही कैथवाड़ी स्थित पेट्रोल पंप से बाइक में पेट्रोल डलवा कर किनौनी की ओर मुड़े, तभी किनौनी की ओर से तेज रफ्तार से आ रही रोडवेज की बस ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। दोनों को कुचलती हुई बस काफी दूर तक घसीट कर खेत में जा घुसी। बाइक सवार दोनों दोस्तों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस भीषण सड़क हादसे में बाइक के परखच्चे उड़ गए। हादसे की जानकारी होते ही परिजनों के साथ ग्रामीण भारी संख्या में घटनास्थल पर पहुंच गए। नाराज ग्रामीणों ने सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया। ग्रामीण मुआवजे की मांग को लेकर काफी देर तक हंगामा करते रहे। इस दौरान सड़क पर जाम भी लग गया। मौके पर मौजूद पुलिस फोर्स ने ग्रामीणों को समझने का काफी प्रयास किया। लेकिन ग्रामीण किसी भी कीमत पर कुछ भी मानने को तैयार नहीं थे। कई थानों की पुलिस पहुंची घटनास्थल, ग्रामीणों को किसी तरह समझाया
मेरठ जिले के कैथवाड़ी-किनौनी संपर्क मार्ग दुर्घटना के बाद कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने हंगामा कर रहे ग्रामीणों को काफी समझाया बुझायाजिला पंचायत सदस्य मितन जाटव भी आए गए और उचित मुआवजे व कार्रवाई का भरोसा देकर जाम खुलवाया। पुलिस ने दोनों युवकों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी नीरज कुमार बघेल ने बताया कि रोडवेज चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।