यह भी पढ़ेंः
वेस्ट यूपी आैर एनसीआर में सुबह छा गया अंधेरा, बारिश के साथ पड़े आेले, मौसम वैज्ञानिकों ने फिर दी ये बड़ी चेतावनी दिया रुपये का प्रलोभन गुरबचन सिंह का आरोप है कि पादरी ने उन्हें धर्म परिवर्तन करने के लिए रूपये का प्रलोभन भी दिया है। गुरबचन ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में लिखा है कि अस्पताल का काम देखने वाले फादर सहाय कई बार गुरबचन से मिले और उनको धर्म परिवर्तन के बाद आर्थिक लाभ पहुंचाने का प्रलोभन दिया।
यह भी पढ़ेंः
वाॅलीवुड की यह अभिनेत्री अब मेरठ से नहीं मुंबर्इ से लड़ेगी चुनाव सिख समाज में रोष सिख समाज के व्यक्ति का धर्म परिवर्तन कराने की बात समाज में जैसे ही फैली। सिख समाज में रोष फैल गया है। सिख समाज ने पुलिस से फादर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है। सिख समाज ने कहा कि यह सिखों का अपमान है। उन्होंने कहा कि मुगल काल में जब सिखों के ऊपर इतने अत्याचार हुए तब भी सिखों ने कोई धर्म परिवर्तन नहीं किया था और मजबूती से मुगलों का मुकाबला किया था। अब तो धर्म परिवर्तन कर सवाल ही नहीं पैदा होता।