यह भी पढ़ेंः
पत्रिका अमृतं जलम्: ऐसे ही नदियों में बहता रहा प्रदूषण तो विलुप्त हो जाएगा पानी यह भी पढ़ेंः
निकाह पढ़वाने के लिए काजी इंतजार कर रहे थे दूल्हे का, तभी मुंह पर कपड़ा बांधकर आयी एक युवती… एेसे चल रहा था ठगी का खेल दरअसल इस शातिर गिरोह ने पहले अपेक्स इंटरनेशनल नाम से कम्पनी का आफिस खोला। उसके बाद क्षेत्र में अखबार में पम्फलेट बंटवाए की एक पैकेट मोतियों की माला बनाने पर पंद्रह सौ रुपये दिए जाएंगे। शुरुआत में उन्होंने कुछ लोगों को भुगतान भी किया। जिसके बाद लोगो कों भी लगा की ये पैसा कमाने का अच्छा जरिया है। कथित कम्पनी संचालक इन शातिर दिमाग के लोगों ने बकायदा लोगों से सदस्यता देने के नाम पर पंद्रह सौ रुपये और फ्रेंचाइजी देने के नाम पर एक लाख-दो लाख रुपये तक वसूल डाले।
यह भी पढ़ेंः
वेस्ट यूपी में ‘मिशन बवाल’ में होनी थी दो जातियों के नेताआें की हत्या, दलितों की मदद के नाम पर हो रहे थे ये काम यह भी पढ़ेंः
घर से ट्यूशन पढ़ने निकली थी चार छात्राएं, 48 घंटे बाद यहां मिली लोकेशन तो होश उड़ गए सबके दस हजार सदस्य बना लिए थे पुलिस की मानें तो अब तक ये शातिर लगभग दस हजार लोगों को सदस्य बना चुके थे। ऐसे में पिछले कुछ समय में ही इस शातिर गिरोह ने लगभग दो करोड़ रुपये जनता से ठग लिए, अब ये गिरोह फरार होने की फिराक में था। इसी बीच पुलिस के पास शिकायत पहुंची, जिस पर गंभीरता जताते हुए पुलिस ने इस फर्ज़ीवाड़े को करने वाले मास्टरमाइंड संजय गुप्ता उर्फ़ राजेश शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से लोन लेकर ली गर्इ स्कूटी गाड़ी सहित मोतियों की कई बोरियां भी बरामद हुई। छानबीन में सामने आया कि आरोपी गिरोह लोगों द्वारा बनाई गर्इ मालाओं को तोड़कर उसके मोती दोबारा पैकेट में पैक लोगों को माला बनाने के लिए दे दिया करते थे।