scriptशादीशुदा फ्लाइट लेफ्टिनेंट ने युवती के साथ बढ़ाया मेलजोल, फिर होटल में ले गया और… | married flight lieutenant took girl in hotel now warned | Patrika News
मेरठ

शादीशुदा फ्लाइट लेफ्टिनेंट ने युवती के साथ बढ़ाया मेलजोल, फिर होटल में ले गया और…

आरोपी का पहली पत्नी से चल रहा है विवाद

मेरठJun 09, 2018 / 02:00 pm

sanjay sharma

meerut

शादीशुदा फ्लाइट लेफ्टिनेंट ने युवती के साथ बढ़ाया मेलजोल, फिर होटल में ले गया और…

मेरठ। मेरठ निवासी फ्लाइट लेफ्टिनेंट ने बेंगलुरू निवासी एक युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ कई दिनों तक दुष्कर्म किय। युवती ने जब शादी का दवाब डाला तो वह युवती की बात टालता रहा। यह फ्लाइट लेफ्टिनेंट इस समय बरेली के इज्जतनगर में तैनात है। युवती बेंगलुरू से बरेली इज्जतनगर इस युवक से मिलने आ गई और वहां पर भी उसने शादी करने का दबाव बनाया तो लेफ्टिनेंट ने उसे अपने क्वार्टर पर रोक लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। फ्लाइट लेफ्टिनेंट के इस खेल की पोल खुद उसकी पत्नी ने खोली। पत्नी का उससे विवाद चल रहा है और पत्नी दहेज का मुकदमा दर्ज कराने थाने पहुंची, तो पता चला कि उसके पति की गुप्त रूप से जांच के लिए एक युवती ने थाने में आवेदन किया है। पत्नी ने जब युवती को बताया कि वह तो फ्लाइट लेफ्टिनेंट की पत्नी है तब जाकर मामला खुला। अब युवती ने भी उसके खिलाफ थाने में रिपोर्ट लिखने के लिए तहरीर दी है।
यह भी पढ़ेंः आपके जीवन में ये मछलियां हैं बहुत जरूरी, इन्हें घर में रखने के रहस्य जानेंगे, तो रह जाएंगे दंग

यह भी पढ़ेंः कैराना के परिणाम के बाद भाजपा के इस गढ़ में भी मंडराने लगा है यह खतरा

वेबसाइट के जरिए संपर्क किया

यह फ्लाइट लेफ्टिनेंट शादी की एक वेबसाइट द्वारा बेंगलुरू निवासी एक युवती के संपर्क में आया और उससे शादी करने की इच्छा जाहिर की। युवती का आरोप है कि वह उससे मिलने के लिए बेंगलुरू गया। वहां पर पहुंचकर उसने खुद का अविवाहित बताया और शादी की इच्छा जाहिर की। युवती को वह वहां के एक होटल में ले गया और वहां पर उसके साथ दुष्कर्म किया। वह युवती को शादी का झांसा देकर बरेली चला आया। युवती ने कई बार उससे संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन हर बार वह बिजी होने का बहाना बनाकर टाल देता। युवती बरेली में इज्जतनगर स्थित उसके घर आ धमकी। आरोप है कि फ्लाइट लेफ्टिनेंट ने उसको वहां भी रोककर शारीरिक संबंध बनाए। इसी बीच युवती को कुछ शक हुआ तो उसने थाने में युवक के खिलाफ जांच के लिए एक तहरीर दी। जिस पर पूरा प्रकरण खुल गया। उसने जब फ्लाइट लेफ्टिनेंट से इस बारे में बात की तो उसने उसके फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। युवती ने इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं फ्लाइट लेफ्टिनेंट की पत्नी ने भी उसके खिलाफ दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

Hindi News / Meerut / शादीशुदा फ्लाइट लेफ्टिनेंट ने युवती के साथ बढ़ाया मेलजोल, फिर होटल में ले गया और…

ट्रेंडिंग वीडियो