यह भी पढ़ेंः
कुख्यात योगेश भदौड़ा के साथी की गोलियां बरसाकर हत्या, वेस्ट यूपी में गैंगवार बढ़ने के आसार मौसम में बदलाव का असर परिवहन पर पड़ने लगा है। शनिवार को रेल यातायात सीधे तौर पर प्रभावित रहा। इलाहाबाद से मेरठ आने वाली नौचंदी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से तीन घंटे की देरी से पहुंची। उधर, इलाहाबाद से वाया कानपुर मेरठ पहुंचने वाली संगम एक्सप्रेस भी अपने निर्धारित समय से पांच घंटे लेट थी। इसके अलावा अंबाला पैसेंजर एक घंटा, उत्कल एक्सप्रेस पौने एक घंटा, शालीमार आधा घंटा तथा अन्य कई ट्रेनें भी विलंब से सिटी स्टेशन पहुंची। ट्रेनों की लेट-लतीफी के कारण यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़ेंः
Weather Alert: अगले 7 दिन बादलों और बौछारों के, फिर मिलेगी ठंड से राहत सिटी स्टेशन अधीक्षक आरके शर्मा ने बताया कि कोहरे के कारण ट्रेन लेट हो रही हैं। गाजियाबाद-मेरठ-सहारनपुर सेक्शन पर शनिवार व रविवार को काम होने के चलते रेल आवागमन प्रभावित है। वहीं ट्रेनों की लेट लतीफी के कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्टेशन पर ट्रेन के लिए कई-कई घंटे यात्रियों को इंतजार में गुजारने पड़ रहे हैं।