घायलों से मिली जानकारी के अनुसार, देर रात लिसाड़ी गेट क्षेत्र की गली नंबर 15 इतेफाक नगर की सलमा ने अपनी पड़ोसन शमा से 50 रुपये उधार लिए थे। बताते हैं कि शाम को शमा ने सलमा से अपने 50 रुपये लेने पहुंची। तब सलमा ने शमा को पति के आने पर पैसे देने की बात कह दी। देर रात जब सलमा का पति फरियाद अपने काम से घर लौटा तो एक बार फिर शमा सलमा के घर पैसे लेने पहुंच गई।
सलमा ने पति का काम न चलने के कारण पैसे दूसरे दिन देने की बात कही। इसके बाद शमा ने अपने पति सलीम को बुला लिया। आरोप है कि शमा के पति ने आते ही सलमा के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। उसका पति फरियाद उसे बचाने आया तो आरोपियों ने उसे भी पीटना शुरू कर दिया। सलमा ने अपने भाइयों को इसकी जानकारी दे दी।
इस पर सूचना पाकर सलमा के भाई साहिबे आलम ओर सलमान अपनी माँ अनीसा को साथ लेकर सलमा के घर पहुंचे। पुलिस के अनुसार सलीम के साथ सोनू, मन्नू और समीर अपने आधा दर्जन साथियों के साथ पहुंच गए और सलमा के भाइयों और मां पर लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला बोल दिया। आरोप है कि इस दौरान आरोपियों ने सलमा और उसकी मां के साथ अभद्रता भी की। इसके बाद आरोपियों ने शमा के भाई सलमान और साहिबे आलम को जमकर पीटना शुरू कर दिया।
बचाने आई उनकी मां पर भी आरोपियों ने हमला बोल दिया। तीनों को चोटें आयी हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। उसके बाद अनीशा ने सोनू, मन्नू, सलीम व समीर को नाम दर्ज करते हुए 10 अन्य लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। एसओ लिसाडी गेट प्रशांत कपिल ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है। एक पक्ष की ओर से तहरीर आई है।