यह भी पढ़ेंः
जिन्दगी में एेसा ‘युवराज’ नहीं देखा होगा आपने, इसकी कीमत आैर रखरखाव को सुनेंगे तो होश उड़ जाएंगे! हरियाणा का भैंसा है यह ‘युवराज’ यह ‘युवराज’ मनुष्य नहीं, हारियाणा का मुर्रा जाति का भैंसा है। इसी भैंसे का नाम ‘युवराज’ है। इस युवराज भैंसे की खासियत है कि यह कभी जमीन में नहीं बैठता। इसके शयन कक्ष का गद्दा दिन में तीन बार बदला जाता है। इसके लिए गद्दे भी विदेश यानी स्विट्जरलैंड से आयात किए हुए हैं। हर बार गद्दा बदलने से पहले इसका कमरा पानी और डेटाॅल से साफ किया जाता है। इसके कमरे की देखरेख में छह लोगों की ड्यूटी लगी हुई है। जब ‘युवराज’ सोता है तो इस बात का पूरा ध्यान रखा जाता है कि आसपास कोई तेज म्यूजिक न चले और शोर कतई न हो। तीन लोग दिन में और तीन लोग रात में युवराज की सेवा में ड्यूटी देते हैं। युवराज की मालिश के लिए दो आदमी अलग से रखे गए हैं। जो हर छह घंटे बाद इसकी मालिश करते हैं।
यह भी पढ़ेंः
योगी की पुलिस का काम किया ग्रामीणों ने, कुख्यात उधम सिंह के तीन शूटरों ने मांगी रंगदारी तो किया यह हाल ‘युवराज’ को देखने के लिए लेना होगा समय अगर आप इस वीआईपी ‘युवराज’ से मिलना चाहते हैं या देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको समय लेना होगा। इससे मिलने और देखने वालों को एक सप्ताह पहले समय लेना होता है।
बादाम मिल्क शेक और मलाई युवराज का डाइट चार्ट भी हैरान कर देने वाला है। जिस देश में बच्चों को एक दिन में दो बादाम भी नसीब नहीं होते वहीं इस युवराज भैंसे के डाइट चार्ट में प्रतिदिन सुबह के समय आधा किग्रा बादाम का दूध या बादाम मिल्क शेक शमिल है। सुबह के समय मालिश होने और उसके नहाने के बाद सर्वप्रथम उसको बादाम मिल्क शेक दिया जाता है। आधा किग्रा बादाम पांच किग्रा दूध में मिलाकर पिलाया जाता है। इसके साथ ही दो किग्रा सेब, तीन दर्जन केले भी बादाम शेक के साथ खिलाये जाते हैं। अगर किसी वस्तु की ओर से युवराज ने आंख फेर ली तो वह वस्तु उसके सामने से उठा ली जाती है। फिर वह वस्तु दोबारा से उसे नहीं दी जाती।
ये है ‘युवराज’ की बादशाही का राज कोई किसी पशु की राजसी रखवाली और राजसी ठाट से क्यों रखेगा। आखिर लोगों के जहन में यह सवाल भी उठता है कि जिसके खानपान में करीब 5 हजार रूपया प्रतिदिन खर्च होता है और उसके रहन सहन रखरखाव में अलग से तो उसमें ऐसी क्या खासियत है। युवराज के सीमन यानी वीर्य का एक टीका पांच सौ से हजार रुपये में मिलता है। एक बार के सीमन से करीब 80 से 100 टीके बन जाते हैं। सप्ताह में तीन से चार बार युवराज सीमन निकालता है। युवराज का सीमन लेने के लिए करीब पांच महीने पहले बुकिंग करानी होती है।