हुई पहचान लेकिन पकड़ से बाहर एसएसपी मंजिल सैनी के मुताबिक गंगानगर में किराये के मकान में रहने वाले संदिग्धों की पहचान हो गई है। विवेक शर्मा के मकान में किराए पर रहने वाले संदिग्ध पंजाब के कुख्यात अपराधी अमरवीर सिंह और हरजोत हैं। इनके साथ रहने वाला तीसरा युवक भी कुख्यात अपराधी बताया जा रहा है। पंजाब का कुख्यात अपराधी जयपाल भुल्लर के वेस्ट यूपी में छिपे होने की सूचना है। माना जा रहा है कि गंगानगर में हथियार और कारतूस छोड़कर भागे तीनों शातिर भी जयपाल के संपर्क में थे।
सीमा पार और केएलएफ से मिलते हैं हथियार आईबी सूत्रों की माने तो पंजाब के जितने भी बड़े अपराधी है उनको सीमा पार से हथियारों सप्लाई होती है। कई बड़े अपराधियों को धन और हथियार खालिस्तान लिबरेशन फ्रंट भी मुहैया कराता है। जयपाल भुल्लर के पंजाब में पकड़े जाने के बाद उससे बरामद हथियारों पर मेड इन पाकिस्तान लिखा हुआ था। आईबी पंजाब पुलिस के संपर्क में है। चर्चा है कि इन लोगों के पास एके 47 से लेकर एके 56 तक हैं।
हथियारों की खेप की होनी थी बड़ी डीलिंग अभी तक खुफियाा एजेंसी जांच के बाद जिस नतीजे पर पहुंची हैं उससे चर्चा है कि नेपाल के रास्ते हथियारों की बडी खेप आनी थी, जिसकी डीलिंग मेरठ में होनी थी। चूंकि पंजाब में पाकिस्तान बार्डर पर सख्ती के चलते सीमा पार से हथियारों के आने पर पकड़े जाने का खतरा था, इसलिए नेपाल के रास्ते हथियार मंगाने की योजना थी। जिसकी डीलिंग मेरठ के गंगानगर में रुके बदमाशों के घर में होनी थी।
खादर क्षेत्र में चल रही कांबिंग बदमाशों की धरपकड़ के लिए खादर क्षेत्र में कांबिंग चल रही है। पुलिस ने मकान किराए पर दिलवाने वाले युवक से हुई पूछताछ के बाद खादर के कई गांवों में पुलिस ने देर रात युवकों की तलाश में कांबिंग की।