scriptउत्तराखंड के मुख्यमंत्री की रिश्तेदार से लूट, CM Yogi के गांव की पड़ोसी है महिला, लखनऊ तक पहुंचा मामला | loot with relative of cm trivendra singh rawat and cm yogi | Patrika News
मेरठ

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री की रिश्तेदार से लूट, CM Yogi के गांव की पड़ोसी है महिला, लखनऊ तक पहुंचा मामला

Highlights:
-Meerut Police में मचा हडकंप
-देर शाम CM Office से महिला के पास आया फोन
-पुलिस ने घटना के जल्द खुलासे का किया दावा

मेरठJun 12, 2020 / 10:59 am

Rahul Chauhan

addtext_com_mdexmtq1mtuyote.jpg
मेरठ। जनपद के Unlock होते ही जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद हो गए हैं। बुधवार की देर रात बाइक सवार पांच से छह बदमाशों ने शताब्दी नगर में घर के बाहर वॉक कर रहे दंपति को गन प्वाइंट पर लेकर लूट (Loot with lady) लिया। पीड़ित महिला उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत (Uttrakhand CM Trivendra Singh Rawat) की रिश्तेदार बतायी जा रही हैं। इस कारण पुलिस सरगर्मी से बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें

जमीन की Registry कराने वालों को लिए महत्वपूर्ण खबर, योगी सरकार जल्द लेने जा रही बड़ा फैसला

पीड़ित शकुंतला के मुताबिक बुधवार की रात वह अपने पति गिरीश के साथ घर के बाहर टहल रही थीं। इसी दौरान दो बाइकों पर आए आधा दर्जन बदमाशों ने उन्हें गन प्वाइंट पर ले लिया। पीड़िता का आरोप है कि आरोपित उनके कुंडल और दो अंगूठी व उनके पति का मोबाइल लूट कर ले गए। घटना से दहशत में आए बदहवास पीड़ित दंपत्ति ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट की तहरीर दी है। उधर पीड़ित पक्ष के वीआईपी कनेक्शन होने की जानकारी के बाद पुलिस घटना के जल्द खुलासे का दावा कर रही है।
गिरीश रावत ने बताया कि वो जिला अस्पताल में चीफ फार्मेसिस्ट के पद पर कार्यरत हैं। गिरीश की पत्नी शकुंतला का मायका यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के पौडी गढ़वाल स्थित गांव पंचूर के पड़ोस में है। साथ ही उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत उनके दूर के रिश्तेदार हैं। दो राज्यों के मुख्यमंत्री के रिश्तेदार से इस तरह की लूट की सूचना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
यह भी पढ़ें

दबंगों के खौफ चलते पीड़ित महिलाओं ने परिवार समेत किया पलायन

जानकारी के अनुसार लूट की जानकारी जब शकंतला के मायके में हुई तो उसके बाद गुरूवार की देर रात उनके पास यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यालय से फोन आया और इसकी जानकारी ली गई। इस बारे में जब सीओ चक्रपाणि त्रिपाठी से बात की गई तो उनका कहना था कि आरोपी की धरपकड़ के लिए कई टीमें बनाई गई है। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

Hindi News / Meerut / उत्तराखंड के मुख्यमंत्री की रिश्तेदार से लूट, CM Yogi के गांव की पड़ोसी है महिला, लखनऊ तक पहुंचा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो