यह भी पढ़ेंः
पति ने पुलिस को किया फोन, बोला- पत्नी बिना मास्क के बाहर घूम रही है चार महीने पहले दौराला कस्बे के सोनू का रिश्ता श्रद्धापुरी की निकिता से तय हुआ था। दोनों की शादी 15 अप्रैल को होनी थी। पहले लॉकडाउन 14 अप्रैल तक था, दोनों परिवारों ने समझा कि शादी में कोई दिक्कत नहीं होगी, लेकिन जब लॉकडाउन बढ़ाकर तीन मई तक कर दिया गया तो दोनों परिवारों ने शादी की तारीख पीछे खिसकाने के लिए चर्चा शुरू की। 15 अप्रैल की शादी को मानकर मंडप, बैंडबाजा, हलवाई आदि बुक कर लिया था।
यह भी पढ़ेंः
ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान सीनियर छात्राओं की बढ़ी परेशानी, अभिभावकों ने अफसरों से की ऐसी शिकायतें निकिता ने शादी पीछे खिसकती देख दूल्हे के घर जाकर शादी करने का निर्णय लिया। दुल्हन के लिबास में वह अपने मामा, बहन, माता-पिता को लेकर दूल्हे के घर बारात लेकर पहुंच गई। इसके बाद दूल्हे पक्ष के लोगों ने मटौर-दौराला मार्ग स्थित झारखंडेश्वर महादेव मंदिर पर शादी की तैयारी की। पुजारी ने सभी रीति-रिवाज से दोनों की शादी संपन्न कराई। शादी की खास बात यह रही है कि इस शादी में कोई दहेज नहीं लिया गया। तय समय पर शादी होने से दोनों परिवारों में खुशी का माहौल है। शादी के मौके पर दोनों परिवारों के गिने-चुने लोग ही शामिल थे।