scriptMeerut News: मेरठ में दिनदहाड़े एलएलबी के छात्र को गोली मारी, सगे भाइयों ने पिता के साथ मिलकर किया कत्ल | LLB Student shot dead in in Sardhana, Meerut | Patrika News
मेरठ

Meerut News: मेरठ में दिनदहाड़े एलएलबी के छात्र को गोली मारी, सगे भाइयों ने पिता के साथ मिलकर किया कत्ल

Meerut News crime: मेरठ के सरधना क्षेत्र में दिनदहाड़े एलएलबी के छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या की वारदात को दो सगे भाइयों ने अंजाम दिया।

मेरठSep 14, 2023 / 07:14 pm

Kamta Tripathi

meerut news

एलएलबी छात्र की हत्या की बाद सरधना के गांव भमोरी पहुंची पुलिस।

Meerut News crime: मेरठ के सरधना क्षेत्र मेें आज दिनदहाड़े एलएलबी के छात्र की सीने से तमंचा सटाकर गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या की घटना केा दो सगे भाइयों ने अंजाम दिया है। बताया जाता है कि आरोपी घात लगाकर बैठे थे। जैसे ही एलएलबी का छात्र वहां से निकला उसको गोली मार दी। घटना थाना सरधना क्षेत्र के भमोरी गांव की है। मृतक का नाम मोहित है और वह मेरठ कालेज में एलएलबी अंतिम वर्ष का छात्र था। बताया जाता है कि एलएलबी के छात्र की हत्या को अंजाम दो भाइयों ने अपने पिता के साथ मिलकर दिया है। घटना की जानकारी के बाद मौके पर थाना पुलिस पहुंची है। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

गुरुवार को सरधना में बदमाशों ने एलएलबी के छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी। सरधना थाना क्षेत्र के गांव भामोरी गांव में हत्या की इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई।

रास्ते के विवाद पर कहासुनी फिर हत्या
जानकारी के मुताबिक बुधवार की रात रास्ते को लेकर विवााद के बाद आरोपियों की एलएलबी के छात्र से कहासुनी हुई थी। इसके बाद दो सगे भाइयों ने अपने पिता के साथ मिलकर हत्या को अंजाम दे डाला।


सीने से सटाकर मारी गोली
आरोपियों ने भमोरी गांव के बाहर एलएलबी के छात्र को गोली मारी। जिस समय आरोपियों ने छात्र को गोली मारी वह अपनी डेयरी पर था। इसी दौरान आरोपी पिता-पुत्रों ने छात्र के सीने से सटाकर गोली मार दी। गोली लगने से छात्र जमीन पर गिर पड़ा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं आरोपी पिता-पुत्र मौके से फरार हो गए हैं।


यह भी पढ़ें

Meerut News: मेरठ में आजम खां के रिश्तेदार के यहां आयकर विभाग की छापेमारी, 7 बजे से कार्रवाई जारी

पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और घटना की छानबीन कर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। एलएलबी के छात्र की हत्या से परिजनों में कोहराम मचा है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश की लेकिन उनका कोई सुराग अभी नहीं लग सका। परिजन घर पर ताला लगाकर फरार हैं। वहीं घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है।

Hindi News / Meerut / Meerut News: मेरठ में दिनदहाड़े एलएलबी के छात्र को गोली मारी, सगे भाइयों ने पिता के साथ मिलकर किया कत्ल

ट्रेंडिंग वीडियो