scriptमंकीपॉक्स जैसे लक्षण मिलने पर कक्षा एक से पांचवीं तक के स्कूली बच्चों की छुट्टी | leave of school children from class I to V due to symptoms like monkey | Patrika News
मेरठ

मंकीपॉक्स जैसे लक्षण मिलने पर कक्षा एक से पांचवीं तक के स्कूली बच्चों की छुट्टी

अब मंकीपॉक्स लोगों को डरा रहा है। मेरठ कैंट स्थित केवी पंजाब लाइंस में शिक्षकों ने चार बच्चों में मंकीपॉक्स जैसे लक्षण बताते हुए उन्हें बीमार बताया है। उन्होंने इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को भी देते हुए एहतियात के तौर पर कक्षा एक से कक्षा पांच तक के बच्चों की छुट्टी कर दी है।

मेरठSep 13, 2022 / 01:40 pm

lokesh verma

leave-of-school-children-from-class-i-to-v-due-to-symptoms-like-monkeypox.jpg
कोरोना वायरस के बाद अब मंकीपॉक्स लोगों को डरा रहा है। ताजा मामला मेरठ का है। जहां कैंट स्थित केवी पंजाब लाइंस में शिक्षकों ने चार बच्चों में मंकीपॉक्स जैसे लक्षण बताते हुए उन्हें बीमार बताया है। उन्होंने इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को भी दी है। हालांकि जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. अशोक तालियान का कहना है कि यह सिर्फ उनका भ्रम है। वहीं स्कूल प्रबंधन एहतियात के तौर पर कक्षा एक से कक्षा पांच तक के बच्चों की छुट्टी कर दी है। इसके लिए बाकायदा बच्चों के अभिभावकों मैसेज भेजकर छुट्‌टी की जानकारी दी गई है।
स्कूल प्रिंसिपल लक्ष्मी सिंह का कहना है कि मंकीपॉक्स जैसे लक्षण दिखने पर कक्षा 3 के एक छात्र को सेना के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में उन्हें रविवार की शाम को अभिभावकों से इसकी जानकारी मिली थी। इसी के चलते बच्चों की छुट्टी की गई है। इसकी सूचना सीएमओ ऑफिस में भी दी गई है। मंगलवार को भी स्कूल की प्राइमरी विंग में छुट्टी की गई है। इसका मैसेज अभिभावकों को सोमवार देर शाम भेजा था।
यह भी पढ़ें – स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, 41 हॉस्पिटल किए गए सील, 33 को नोटिस जारी

‘बच्चों के शरीर पर लाल देख परिजनों को हुआ भ्रम’

वहीं, सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन का कहना है कि जिला सर्विलांस टीम को जांच पड़ताल के लिए लगाया गया है। किसी भी बच्चे में मंकीपॉक्स की पुष्टि नहीं हुई है और न ही आधिकारिक तौर पर जांच की गई है। चारों बच्चे घर में पूरी तरह से स्वस्थ हैं। बच्चों के शरीर पर लाल दाने और बुखार था। इसी कारण परिजनों को मंकीपॉक्स होने का भ्रम हुआ था।
यह भी पढ़ें – शाकुंभरी देवी सिद्ध पीठ पर अचानक आई बाढ़, ताश के पत्तों की तरह बहे कई श्रद्धालु

आज बच्चों के घर जाएगी स्वास्थ्य विभाग की टीम

वहीं, जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. अशोक तालियान ने बताया कि जांच पड़ताल के बाद किसी बच्चे में मंकीपॉक्स के लक्षण नहीं पाए गए हैं। हालांकि आज स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी बच्चों के घर जाकर उनकी जांच करेगी।

Hindi News / Meerut / मंकीपॉक्स जैसे लक्षण मिलने पर कक्षा एक से पांचवीं तक के स्कूली बच्चों की छुट्टी

ट्रेंडिंग वीडियो