गांव बतनौर में पानी की टंकी के पास सरकारी नलकूप के पास बिजली विभाग में संविदा पर कार्यरत ओमवीर पुत्र नाहर सिंह परिवार संग रहता है। रविवार को वह डयूटी पर चला गया और पत्नी पूनम एक बेटी शिवानी के साथ खेत पर चली गई। जबकि घर पर 16 वर्षीय बेटी रजनी व आठ वर्षीय बेटा सागर रह गए। इसी बीच पड़ोस में रहने वाले सुभाष का भांजा रोहित पुत्र खेमचंद निवासी ग्राम बढ़का थाना मुरादनगर जिला गाजियाबाद आ गया। उसने घर में रजनी को देखा और बुरी नियत से दबोच लिया और कमरे में खींच ले गया। विरोध के बीच रजनी ने शोर मचाया तो उसने कुंडी बंद कर ली।
यह भी पढ़े : Eid al-Fitr 2022 : ईद पर टूटेगी दशकों पुरानी परंपरा, सीएम योगी के आदेश का पालन करवाने में जुटा प्रशासन—पुलिस इस बीच पहुंचे परिजनों व ग्रामीणों बंद दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन उसने नहीं खोला। मौके पर पुलिस को बुला लिया गया। पुलिस और लोगों ने दीवार तोड़ी और अंदर घुसे तो देखा हत्यारोपी किशोरी के शव के पास बैठा हुआ था। गुस्साएं लोगों ने हत्यारोपी को पकड़कर जमकर पीटा और बेहोशी की हालत में पुलिस को सौंप दिया। एसओ वरूण शर्मा भी पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए। शव कब्जे में ले लिया। फोरेसिंक टीम द्वारा साक्ष्य जुटाने के बाद शव को मोर्चरी हाउस भेज दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मर्चरी हाउस भेज दिया। हालांकि पुलिस इसे प्रेम प्रसंग में शक होने पर हत्या का कारण बता रही है।