scriptसुपर स्टार अमिताभ बच्चन पर 22 लाख की ठगी के लगे गंभीर आरोप, खबर पढ़कर चौंक जाएंगे आप | kbc 2018, kbc 2018 registration form, kbc 2018 registration date | Patrika News
मेरठ

सुपर स्टार अमिताभ बच्चन पर 22 लाख की ठगी के लगे गंभीर आरोप, खबर पढ़कर चौंक जाएंगे आप

एक करोड़ का चेक मिलने के बाद पीड़ित ने घर बेचकर चुकाए टैक्स के 22 लाख, अब घूम रहा बेघर
 

मेरठOct 20, 2018 / 02:37 pm

Iftekhar

Amitabh Bachhan

सुपर स्टार अमिताभ बच्चन पर 22 लाख की ठगी के लगे गंभीर आरोप, खबर पढ़कर चौंक जाएंगे आप

केपी त्रिपाठी@Patrika.com

मेरठ. सुपर स्टार अमिताभ बच्चन (super star Amitabh bachchan) के खिलाफ मेरठ में धोखाधड़ी का एक मामला दर्ज किया गया है। यह मामला कौन बनेगा करोड़पति (KBC) प्रतियोगिता में खेलने के नाम पर 22 लाख रूपये की ठगी का है। मामला कोर्ट में दर्ज हो गया है और इसकी सुनवाई अब 14 नवंबर 2018 को होगी। इस बार ठगी का शिकार मेरठ का एक कपड़ा व्यापारी हुआ है।

यूपी के इस शहर पर मंडरा रहा बड़ा आतंकी खतरा, प्रशासन में मचा हड़कंप

पीड़ित कपड़ा व्यापारी अपने 22 लाख रूपये गवा चुका है। लेकिन उसे कुछ नहीं मिला। जिस पर उसने फिल्म अभिनेता और सुपर स्टार अमिताभ बच्चन (amitabh bachchan), सोनी टीवी (SONY TV) के सीईओ एनपी सिंह व मुंबई के आकाश वर्मा के विरुद्ध एसीजेएम 6 की कोर्ट में याचिका डाली थी। लिसाड़ी गेट थानाक्षेत्र के जाकिर कालोनी निवासी भूरे कस्सार ने बताया कि साल 2014 में वह कौन बनेगा करोड़पति कार्यक्रम देख रहा था। अंत में पूछे गए एक सवाल का सही जवाब देने के बाद उसे कॉल करके बताया गया कि वह एक लाख रुपये जीत गया है। मुंबई पहुंचकर वह इनाम की राशि प्राप्त कर लें। वह जब मुंबई पहुंचा तो उसे अमिताभ बच्चन के जूहु स्थित बिगबी यानी अमिताभ बच्चन के आवास जलसा पर जाने को कहा गया। जब वह वहां पहुंचा तो उसको एक व्यक्ति वहां से ही थोड़ी दूर स्थित जनक ऑफिस में ले गया। आरोप है कि वहां उसे दो लोग और मिले और उन्होंने एक लाख रूपये के अलावा और रुपये कमाने का लालच दिया। इसके बाद उसे गोरे गांव (महाराष्ट्र) ले गए, जहां एक व्यक्ति ने कौन बनेगा करोड़पति के बने हुए सेट पर 12-13 सवाल पूछे। उस कार्यक्रम में दर्शक भी काफी संख्या में बैठे थे। उसने सभी सवालों के सही जवाब दिए और उसको कार्यक्रम में ही एक करोड का चेक दिया गया।

यह भी पढ़ेंः मुठभेड़ से फिर थर्राया यूपी क्राइम कैपिटल, पुलिस ने दो बदमाशों का किया ऐसा हाल

उससे कहा गया कि पहले वो टैक्स की रकम जमा करें उसके बाद चेक को बैंक में लगा दे। ज बवह मेरठ आया तो उसके पास फोन आया और उससे टैक्स के रूप में 25 लाख रुपये की मांग की गई। एक करोड़ रूपये आने के लालच में उसने 15 लाख में दो मकान बेचकर और सात लाख रुपये ब्याज पर लेकर 22 लाख रुपये जमा करा दिए। बाद में 79 हजार रुपये अलग-अलग खातों में जमा करवाए। इसके बाद उसने चेक लगाया तो वह बाउंस हो गया। उसके खाते में आज तक कोई राशि नहीं आई। एक करोड़ के चक्कर में बेघर हुआ भूरा आज सड़क पर आ गया है। कभी लखपतियों में गिना जाने वाला भूरा आज मेरठ की गलियों में ठेला चलाकर अपना और बच्चों का पेट भर रहा है। भूरे की पैरवी कर रहे उसके वकील संजय कुमार ने बताया कि कोर्ट ने संबंधित मामले पर सुनवाई के लिए 14 नवंबर की तारीख निर्धारित की है। इसके बाद बिग बी यानी अमिताभ बच्चन के खिलाफ सम्मन जारी किया जाएगा। अमिताभ बच्चन को अदालत में भी पेश होना पडे़गा।

Hindi News / Meerut / सुपर स्टार अमिताभ बच्चन पर 22 लाख की ठगी के लगे गंभीर आरोप, खबर पढ़कर चौंक जाएंगे आप

ट्रेंडिंग वीडियो