यह भी पढ़ेंः
Breaking: कांवड़ यात्रा होगी प्लास्टिक फ्री, इस बार इतने बढ़ जाएंगे शिवभक्त, शासन ने इसे ध्यान में रखकर शुरू की तैयारी कमी पकड़े जाने में सहायक होगा साॅफ्टवेयर उन्होंने बताया कि साॅफ्टवेयर की मदद से पूरी कांवड़ यात्रा पर नजर रखी जाए सकेगी। यह साॅफ्टवेयर उस परिस्थिति में भी मददगार होगा जब कहीं कोई संदिग्ध परिस्थिति दिखाई देगी या फिर कांवड़ यात्रियों को कोई परेशानी होगी। मोबाइल पर इस साफ्टवेयर की मदद से पूरे कांवड़ रूट की मैपिंग हो सकेगी और पूरा रूट दिखाई देगा। उन्होेंने कहा कि यह साफ्टवेयर कांवड़ यात्रा से जुड़े सभी प्रदेशों के अधिकारियों और कर्मचारियों के मोबाइल पर डाउनलोड होगा। इसके लिए अधिकारियों की कार्यशाला भी कराई गई है। जिससे वे इसको पूरी तरह से जान सकें और इसे आपरेट कर सकें। ऐसा पहली बार हो रहा है जबकि किसी साॅफ्टवेयर की मदद से कांवड़ यात्रा पर नजर रखी जा सकेगी। इस अवसर पर मण्डलायुक्त मुरादाबाद, सहारनपुर, डीआईजी मेरठ, एसएसपी हरिद्वार, एसपी यमुनानगर सहित सभी जिलाधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों ने अपने-अपने जिले का प्रस्तुतिकरण दिया।