मेरठ सिटी स्टेशन से सुबह 9:45 पर चली जम्मू—नई दिल्ली शालीमार एक्सप्रेस मोहिउद्दीनपुर में खड़ी हो गई। इससे कुछ आगे जनशताब्दी मोदीनगर में रुक गई। जनशताब्दी करीब आधा घंटा तक मोदीनगर में ही रूकी रही। फाल्ट डाउन लाइन में होने के चलते दिल्ली जाने वाली सभी ट्रेनें इससे प्रभावित हो गई। दिल्ली कंटोल रूम से मिले दिशा—निर्देश के बाद ट्रेनों को अप लाइन से गुजारा गया।
इस दौरान सभी ट्रेनें कई घंटे लेट हो गई। शालीमार एक्सप्रेस से काफी संख्या में दैनिक यात्री मोदीनगर,नया गाजियाबाद और गाजियाबाद जाते हैं। ओएचई वायर के टूटने से दैनिक यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। शालीमार ट्रेन करीब 2:30 घंटे विलंब हो गई। दूसरी लाइन से ट्रेनों को निकाला गया। इस दौरान माल गाड़ियों को गाजियाबाद और मेरठ स्टेशन पर ही रोक लिया गया। खबर लिखे जाने तक ओएचई वायर को दुरूस्त करने का काम जारी था।