scriptKanwar Yatra 2019: जमीयत उलेमा-ए-हिन्द ने कहा- कांवड़ियों का स्वागत करेंगे, मुस्लिमों से की ये अपील, देखें वीडियो | Jamiat Ulema-e-Hind declaration for kanwar yatra 2019 in meerut | Patrika News
मेरठ

Kanwar Yatra 2019: जमीयत उलेमा-ए-हिन्द ने कहा- कांवड़ियों का स्वागत करेंगे, मुस्लिमों से की ये अपील, देखें वीडियो

खास बातें

जमीयत उलेमा-ए-हिन्द के पदाधिकारियों ने डीएम से की मुलाकात
अपने इलाकों में कांवड़ियों का स्वागत करने को कहा
बकरीद पर शहर में बिजली, पानी, सफार्इ व्यवस्था की मांग

मेरठJul 23, 2019 / 09:27 am

sanjay sharma

meerut

Kanwar Yatra 2019: जमीयत उलेमा-ए-हिन्द ने कहा- कांवड़ियों का स्वागत करेंगे आैर की ये अपील, देखें वीडियो

मेरठ। इन दिनों कावड़ यात्रा चल रही है। मेरठ जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने मेरठ के मुसलमानों से अपील की है कि मेरठ के जिन मुस्लिम इलाके से कावड़ यात्रा निकले उन इलाकों के जिम्मेदार मुस्लिम लोग इस बात का ध्यान रखें कि उनको कोई तकलीफ न हो। खासतौर पर ऐसे लोगों पर भी नजर रखें जो कावड़ियों के साथ बदसलूकी करके मुस्लिम इलाके को बदनाम कर सकते हैं, क्योंकि इस्लाम धर्म किसी मजहब को तकलीफ देने की इजाजत नहीं देता।
यह भी पढ़ेंः Kanwar Yatra 2019: खुद तैयार करते हैं एेसी मनमोहक कांवड़, फिर भोलेनाथ का करते हैं जलाभिषेक, देखें वीडियो

कावंड़ियों का स्वागत करेंगे

मेरठ शहर काजी जैनुस साजिद्दीन मेरठ डीएम अनिल ढींगरा से मिले। उन्होंने डीएम से मिलने के बाद मीडिया से बातचीत की। उन्होंने बताया कि इन दिनों शहर के हालात ठीक नहीं है। उन्होंने जिलाधिकारी से मिलकर शहर के हालातों पर चर्चा की। उनका कहना था कि इन दिनों कावड़ चल रही है। जिसका हम लोग स्वागत कर रहे हैं। आने वाली 12 अगस्त को बकरीद पड़ सकती है। उस संबंध मे जिलाधिकारी से मिलकर सफाई की व्यवस्था, बिजली पानी की सुविधा की बात की है। उन्होंने कहा त्योहार को मिल-जुलकर मानना चाहिए। सभी आपस मे प्रेम भाव से रहें। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी ने उनको समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है।
यह भी पढ़ेंः Sawan Ka Pehla Somwar: शिवालयों में भक्तों की उमड़ी भीड़, ‘आेम नमः शिवाय’ जप के साथ किया जलाभिषेक, देखें वीडियो

शहर में आने लगे हैं कांवड़िए

कांवड़ यात्रा में करीब तीन करोड़ कावंड़िए आने की उम्मीद है, इसलिए प्रशासनिक, पुलिस व अन्य विभागों की तैयारियां भी पूरी हो गर्इ हैं। शहर के अंदर कांवड़ियों के आने के लिए बेरीकेडिंग की गर्इ है। इस बार लोग सड़क के उस पर नहीं जा सकेंगे। डिवाइडर के सभी कट बंद कर दिए गए हैं। इसलिए शहर में जाम की स्थिति अभी से बन रही है। एेसे में जब 23 जुलार्इ से ट्रैफिक वनवे हो जाएगा। स्कूलों की छुट्टियाें की घोषणा भी 24 जुलार्इ से 30 जुलार्इ तक कर दी गर्इ हैं।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Hindi News / Meerut / Kanwar Yatra 2019: जमीयत उलेमा-ए-हिन्द ने कहा- कांवड़ियों का स्वागत करेंगे, मुस्लिमों से की ये अपील, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो