यह भी पढ़ेंः
Kanwar Yatra 2019: खुद तैयार करते हैं एेसी मनमोहक कांवड़, फिर भोलेनाथ का करते हैं जलाभिषेक, देखें वीडियो
कावंड़ियों का स्वागत करेंगे मेरठ शहर काजी जैनुस साजिद्दीन मेरठ डीएम अनिल ढींगरा से मिले। उन्होंने डीएम से मिलने के बाद मीडिया से बातचीत की। उन्होंने बताया कि इन दिनों शहर के हालात ठीक नहीं है। उन्होंने जिलाधिकारी से मिलकर शहर के हालातों पर चर्चा की। उनका कहना था कि इन दिनों कावड़ चल रही है। जिसका हम लोग स्वागत कर रहे हैं। आने वाली 12 अगस्त को बकरीद पड़ सकती है। उस संबंध मे जिलाधिकारी से मिलकर सफाई की व्यवस्था, बिजली पानी की सुविधा की बात की है। उन्होंने कहा त्योहार को मिल-जुलकर मानना चाहिए। सभी आपस मे प्रेम भाव से रहें। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी ने उनको समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है।
यह भी पढ़ेंः
Sawan Ka Pehla Somwar: शिवालयों में भक्तों की उमड़ी भीड़, ‘आेम नमः शिवाय’ जप के साथ किया जलाभिषेक, देखें वीडियो शहर में आने लगे हैं कांवड़िए कांवड़ यात्रा में करीब तीन करोड़ कावंड़िए आने की उम्मीद है, इसलिए प्रशासनिक, पुलिस व अन्य विभागों की तैयारियां भी पूरी हो गर्इ हैं। शहर के अंदर कांवड़ियों के आने के लिए बेरीकेडिंग की गर्इ है। इस बार लोग सड़क के उस पर नहीं जा सकेंगे। डिवाइडर के सभी कट बंद कर दिए गए हैं। इसलिए शहर में जाम की स्थिति अभी से बन रही है। एेसे में जब 23 जुलार्इ से ट्रैफिक वनवे हो जाएगा। स्कूलों की छुट्टियाें की घोषणा भी 24 जुलार्इ से 30 जुलार्इ तक कर दी गर्इ हैं।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh
Facebook पर Like करें, Follow करें
Twitter पर ..