UP Madrasa Survey प्रदेश भर में गैर मान्यता प्राप्त मदरसों को लेकर भाजपा सरकार की तरफ से शुरू किए गए सर्वे को लेकर देवबंद में सम्मेलन बुलाया गया। प्रदेश भर से करीब 250 मदरसा संचालक दारुल उलूम इस सम्मेलन में इस आस में पहुंचे कि इदारे से कुछ उनके हक में बात निकलेगी और एकसुर में प्रदेश सरकार के इस मदरसा सर्वे का विरोध किया जाएगा। लेकिन दारुल उलूम के आहवान पर बुलाए मदरसा संचालकों के सम्मेलन में शीर्ष उलेमा और जमीयत उलमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना सैयद अरशद मदनी के रूख से सभी हैरान हो गए।
मेरठ•Sep 19, 2022 / 07:39 pm•
Kamta Tripathi
UP Madrasa Survey : दारुल उलूम के इदारे से पहली बार निकली भाजपा सरकार के समर्थन में आवाज, जानिए पूरा मामला
Hindi News / Meerut / UP Madrasa Survey : दारुल उलूम के इदारे से पहली बार निकली भाजपा सरकार के समर्थन में आवाज, जानिए पूरा मामला