दरअसल, दिल्ली आईबी कार्यालय में तैनात आईपीएस की भांजी की शादी नौचंदी थाना क्षेत्र के सम्राट पैलेस निवासी एक व्यापारी के साथ हुई थी। आरोप है कि पिछले कुछ दिनों से युवती को ससुराल पक्ष के लोग परेशान कर रहे थे। इस संबंध में महिला ने अपने परिजनों को फोन पर सूचना भी दी थी। ससुरालियों ने युवती का घर से बाहर निकलना बंद कर दिया गया था और फोन भी ससुरालियों ने कब्जे में ले लिया था। किसी तरह से युवती ने अपने भाई को इस बात की सूचना दी। बाद में महिला के भाई ने दिल्ली आईबी कार्यालय में तैनात अपने आईपीएस मामा को जानकारी दी और मदद मांगी।
आईपीएस अधिकारी ने मेरठ एसएसपी अजय साहनी से इस प्रकरण में फोन पर बात की। इसके बाद एसएसपी के आदेश पर महिला के परिजनों के साथ पुलिस फोर्स सम्राट पैलेस कॉलोनी पहुंची और महिला को बंधन मुक्त कराया गया। इस दौरान महिला पुलिस भी साथ थी और वीडियोग्राफी कराई गई। महिला और उनके परिजनों को नौचंदी थाने लाया गया। यहां से महिला को परिजनों को सौंप दिया। इस बारे में एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि दिल्ली से एक अधिकारी का फोन उनके पास आया था। जिसमें उन्होंने अपनी भांजी को उसके ससुराल में बंधक बनाने की जानकारी दी थी। थाना पुलिस ने युवती को छुड़ाकर दिल्ली भेज दिया है। मामला पारिवारिक है।