यह भी पढ़ेंः
कोरोना पॉजिटिव मरीज का गुपचुप इलाज करता रहा अस्पताल, संक्रमित की मौत के बाद लाइसेंस सस्पेंड सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक युवक खुद बाजार के बीचोंबीच खड़े होकर बता रहा है कि यहां लॉकडाउन का कोई असर नहीं है। सड़क पर मुर्गा भी बिक रहा है और जूते चप्पल भी। लोग आते-जाते सामान की खरीददारी भी करते दिखाई दिए। सड़क पर भारी भीड़ भी जमा है। फलों की रेहडिय़ां भी लगी दिख रही हैं तो महिलाएं भी काफी तादाद में नजर आ रही हैं। किसी के मुंह पर मास्क भी नहीं हैं। युवक वीडियो में बता रहा कि यहां जो सामान चाहो मिल जाएगा।
यह भी पढ़ेंः
Lockdown के दौरान सपा नेता ने साथियों संग सजा रखी थी शराब और शबाब की महफिल, इतने में ही पहुंच गई पुलिस वीडियो बनाने वाले युवक का दावा है कि यह मेरठ के शकूरनगर इलाके का वीडियो है, जहां लॉकडाउन का कोई असर नहीं है। यह वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया और इस वीडियो की जांच करवााने के साथ-साथ लिसाड़ी गेट थाना के एसओ और दो सर्किल आफिसर को सवालों में लेते हुए जांच बिठा दी है। एसएसपी ने इस मामले की जांच एसपी क्राइम को सौंपी है।