अंतर्राष्टीय महिला दिवस पर जिले में तीन स्थानों पर कोरोना वैक्सीनेशन किया जाएगा। जिसमें डफरिन अस्पताल, मवाना सीएचसी और मेडिकल कालेज है। इन तीनों स्थानों पर अंतर्राष्टीय महिला दिवस यानी 8 मार्च को अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक महिलाएं होंगी। उस दिन तीनों सेंटरों पर महिलाओं को ही तैनात किया जाएगा। इन सेंटरों पर आने वाली महिलाओं को प्राथमिकता के आधार पर टीका लगाया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग की माने तो पूरे प्रदेश भर में महिला दिवस पर कोरोना टीकाकरण अभियान चलाएगा। अभियान के दोरान महिलाओं को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाई जाएगी। वहीं मेरठ स्वास्थ्य विभाग ने इस टीकाकरण अभियान की तैयारी शुरू कर दी है।
बता दें कि पूरा विश्व इस समय कोरोना महामारी से जूझ रहा है। अब तक यह जानलेवा वायरस देश भर में डेढ़ लाख से अधिक लोगों की जिंदगी लील चुका है। मेरठ जिला भी इस महामारी से अछूता नहीं रहा है। यहां भी अब तक 21390 कोरोना रोगी मिल चुके हैं। जिनमें से 409 रोगियों की मौत हो चुकी है। हालांकि वर्तमान में मेरठ जिला कोरोना मुक्त है। यहां कोरोना के 11 केस होम आइसोलेशन में हैं। वहीं सरकार भी लोगों को कोरोना से बचाने के लिए टीकाकरण करा रही है। अब तक मेेरठ में हजारों लोगों को कोरोना वैक्सीन लग चुकी है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉक्टर प्रवीण गौतम ने बताया कि अंतराष्टीय महिला दिवस के मौके पर जिले में तीन सेंटर बनाए गए हैं। जिनमें सभी महिला कर्मचारी ही उस दिन डयूटी पर रहेगी। उस दिन इन तीनों सेंटरों पर कोई भी पुरूष डयूटी पर नहीं रहेगा। कोरोना टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान अधिक से अधिक महिलाओं को कोरोना वैक्सीन के टीके लगाए जाएंगे। टीकाकरण की रूपरेखा तैयार की जा रही है।