बैंक खातों की हो रही है जांच मेरठ एसटीएफ ने इस मामले में कस्टम अधीक्षक विजय तोमर उर्फ नीटू को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ सीओ की मानें तो पेपर आउट करवाने का काम कस्टम अधीक्षक विजय तोमर करवाता था। एसटीएफ उसके बैंक खातों की जांच कर रही है। मेरठ एसटीएफ ने विजय को पुलिस लाइन के सामने से गेट नंबर एक के पास से गिरफ्तार दर्शाया है। वह दिल्ली में इंदिरा गांधी एयरपोर्ट के पास स्थित कस्टम कार्यालय में अधीक्षक के पद पर कार्यरत है। वह बागपत जिले के बड़ौत का रहने वाला है। एसटीएफ को उसके पास से कई उत्तरपुस्तिकाएं, कार, मोबाइल फोन, डेबिट कार्ड और 150 रुपये बरामद हुए हैं। विजय ने एसटीएफ के सामने कबूल किया है कि वह पिछले दिनों हुई कई भर्ती परीक्षाओं में पास करवाने के नाम पर लाखों रुपये की डील अभ्यार्थियों से कर चुका है।
दस साल से कर रहा है यह काम सीओ बृजेश सिंह ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ही साॅल्वर गैंग के सरगना विजय तोमर को गिरफ्तार किया गया है। बताते चलें कि 20 जनवरी को हुई सिविल कोर्ट स्टाफ भर्ती परीक्षा में एक अभ्यर्थी के पास वाट्सऐप से आॅसर शीट इसी कस्टम अधिकारी के मोबाइल फोन से आई थी। एसटीएफ के अनुसार विजय तोमर इस धंधे को करीब दस साल से कर रहा है।