scriptअमृतसर रेल हादसे के बाद मेरठ से होकर जाने वाली इन ट्रेनों के बदले गए रूट | indian railway changes root of many trains running from meerut | Patrika News
मेरठ

अमृतसर रेल हादसे के बाद मेरठ से होकर जाने वाली इन ट्रेनों के बदले गए रूट

छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस और गोल्डन टेंपल यानी स्वर्ण मंदिर मेल का बदला गया रूट

मेरठOct 20, 2018 / 04:58 pm

Iftekhar

Amritsar train accidnet

अमृतसर रेल हादसे के बाद मेरठ से होकर जाने वाली इन ट्रेनों के बदले गए रूट

मेरठ. दशहरे के दिन अमृतसर में हुए रेल हादसे (Amritsar train accident) के बाद पंजाब से आने वाली करीब दो दर्जन से अधिक टेनों के मार्ग में परिवर्तन (Root diversion of trains) किया गया है। वहीं, कुछ टेनों को रद्द (Train cancel) भी कर दिया गया है। अमृतसर से चलकर मेरठ होकर जाने वाली दो प्रमुख टेनों के रूट में भी परिवर्तन किया गया है। इन दो टेनों में छत्तीसगढ एक्सप्रेस (chhattisgarh express) और गोल्डन टेंपल ( golden temple express) यानी स्वर्ण मंदिर मेल (swarn mandir mail) शामिल है। छत्तीसगढ़ ट्रेन बिलासपुर से चलकर मेरठ होती हुई अमृतसर जाती है, वहीं गोल्डन टेंपल मेल मुंबई से अमृतसर जाती है। यह ट्रेन भी मेरठ होती हुई अमृतसर के लिए जाती है।

बड़ी खबरः 24 से 30 अक्टूबर के बीच यह ट्रेनें रहेंगी रद्द, सफर करने से पहले जरूर पढ़ें

इन टेनों के रूट में किया गया है परिवर्तन

ट्रेन संख्या 12904 अमृतसर-गोल्डेन टेंपल मेल को शॉर्ट टर्मिनेट कर लुधियाना तक कर दिया गया है। यह ट्रेन लुधियाना तक ही जाएगी। इसके अलावा 18237 बिलासपुर-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस भी लुधियाना तक ही जाएगी। दोनों टेनें मेरठ से होती हुई अमृतसर जाती है। मेरठ स्टेशन अधीक्षण आरपी शर्मा ने बताया कि फिलहाल रेलवे यातायात समान्य होने की स्थिति को देखते हुए उत्तरी रेलवे ने यह निर्णय लिया है। मेरठ से होकर जाने वाली दोनों प्रमुख ट्रेनें जो कि अमृतसर तक जाती हैं। इसको अमृतसर तक न भेजकर उससे पहले लुधियाना तक ही भेजा जाएगा। गोल्डन टेंपल मेल जो कि अमृतसर से मुंबई जाती है, शनिवार को करीब दो घंटा देरी से मेरठ पहुंची। अमृतसर में रेल हादसा होने के बाद इस ट्रेन को अमृतसर से ही देरी से छोड़ा गया था।

यूपी के इस शहर में हिन्दू-मुस्लिम मिलकर मनाते हैं दशहरा का त्योहार, देखें वीडियो

रेलवे ट्रैक की करें निगरानी, मेले या भीड़ की स्थिति में केबिन को करें सूचित
स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि अमृतसर में रेल हादसा होने के बाद ऊपर से आदेश आए हैं कि रेलवे ट्रैक की पूरी निगरानी हो। ट्रैक पर भीड़ की स्थिति में केबिन को इसकी सूचना तुरंत दें, ताकि किसी भी अनहोनी को रोका जा सके। उन्होंने बताया कि इसके लिए जीआरपी और आरपीएफ को सूचित कर दिया गया है। सुरक्षा के लिए दोनों ही सुरक्षा बलों को ट्रैक पर गश्त की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए जा चुके हैं।

Hindi News / Meerut / अमृतसर रेल हादसे के बाद मेरठ से होकर जाने वाली इन ट्रेनों के बदले गए रूट

ट्रेंडिंग वीडियो