इन टेनों के रूट में किया गया है परिवर्तन
ट्रेन संख्या 12904 अमृतसर-गोल्डेन टेंपल मेल को शॉर्ट टर्मिनेट कर लुधियाना तक कर दिया गया है। यह ट्रेन लुधियाना तक ही जाएगी। इसके अलावा 18237 बिलासपुर-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस भी लुधियाना तक ही जाएगी। दोनों टेनें मेरठ से होती हुई अमृतसर जाती है। मेरठ स्टेशन अधीक्षण आरपी शर्मा ने बताया कि फिलहाल रेलवे यातायात समान्य होने की स्थिति को देखते हुए उत्तरी रेलवे ने यह निर्णय लिया है। मेरठ से होकर जाने वाली दोनों प्रमुख ट्रेनें जो कि अमृतसर तक जाती हैं। इसको अमृतसर तक न भेजकर उससे पहले लुधियाना तक ही भेजा जाएगा। गोल्डन टेंपल मेल जो कि अमृतसर से मुंबई जाती है, शनिवार को करीब दो घंटा देरी से मेरठ पहुंची। अमृतसर में रेल हादसा होने के बाद इस ट्रेन को अमृतसर से ही देरी से छोड़ा गया था।
रेलवे ट्रैक की करें निगरानी, मेले या भीड़ की स्थिति में केबिन को करें सूचित
स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि अमृतसर में रेल हादसा होने के बाद ऊपर से आदेश आए हैं कि रेलवे ट्रैक की पूरी निगरानी हो। ट्रैक पर भीड़ की स्थिति में केबिन को इसकी सूचना तुरंत दें, ताकि किसी भी अनहोनी को रोका जा सके। उन्होंने बताया कि इसके लिए जीआरपी और आरपीएफ को सूचित कर दिया गया है। सुरक्षा के लिए दोनों ही सुरक्षा बलों को ट्रैक पर गश्त की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए जा चुके हैं।