कंकरखेडा थाना अंतगर्त सिंघावली गांव के रहने वाले जियाउल हक ने बताया कि वह सेना में तैनात हैं। वह और उसके दोनों भाई देश की सेवामें कई बार गोलियां खा चुके हैं। वे ऐसे दुर्गम क्षेत्र में तैनात रहे हैं जहां पर मोबाइल रखने की भी इजाजत नहीं होती हैं। शरीर पर गोलियों के निशान दिखाते हुए उन्होंने बताया कि देश की रक्षा के लिए कई बार दुश्मन से लोहा ले चुके हैं। उन्हें शरीर में 14 गोलिया लग चुकी है। इसके बाद भी उन्होंने देश की रक्षा के लिए हिम्मत नहीं हारी। लेकिन अब अपनी जमीन की रक्षा वे भूमाफिया से नहीं कर पा रहे हैं और हिम्मत हार रहे हैं।
भूमाफिया ने उनके घर पर भी कब्जा कर लिया है। जिसके चलते उन्होंने अपने परिवार को शहर से बाहर भेज दिया है। आरोप है कि भूमाफिया अपने आप को बसपा का नेता भी बताता है। फौजी ने बताया कि उन्होंने कई माह पहले थाना कंकरखेडा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। लेकिन इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। एसएसपी ने प्रकरण सुनने के बाद थाना कंकरखेडा को मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।