scriptइस गेंदबाज के सामने खौफ खाते हैं पाकिस्तानी, यह फिर इनकी गिल्लियां बिखेरने को तैयार | indian bowler bhuvneshwar kumar good performance against pakiastan | Patrika News
मेरठ

इस गेंदबाज के सामने खौफ खाते हैं पाकिस्तानी, यह फिर इनकी गिल्लियां बिखेरने को तैयार

एशिया कप क्रिकेट में 19 सितंबर को भारत-पाकिस्तान क्रिकेट टीमों के बीच मुकाबला
 

मेरठSep 19, 2018 / 12:59 pm

sanjay sharma

meerut

इस गेंदबाज के सामने खौफ खाते हैं पाकिस्तानी, यह फिर धमाल मचाने को तैयार

मेरठ। वैसे तो दुनिया का बड़े से बड़ा बल्लेबाज इस गेंदबाज के सामने खौफ खाता आया है, लेकिन जितने पाकिस्तानी बल्लेबाज इस गेंदबाज के सामने खौफ खाते आए हैं, उतने कोर्इ नहीं। अपने पहले मुकाबले से लेकर अब तक पाकिस्तान के बल्लेबाज इस गेंदबाज के सामने खुलकर रन नहीं बना सके आैर आसानी से अपना विकेट इस गेंदबाज के खाते में डालकर पेवेलियन लौट जाते हैं। यह गेंदबाज पीठ की चोट की वजह से फिर टीम इंडिया में लौट आया है। 19 सितंबर बुधवार को एशिया कप के मुकाबले में भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबले में टीम इंडिया का दारोमदार इसी गेंदबाज के कंधे पर है।
यह भी पढ़ेंः up board scheme 2019: यहां से डाउनलोड करें Highschool स्‍कीम की PDF

हफीज पहली ही गेंद पर आउट

मेरठ के भुवनेश्वर कुमार फिर टीम इंडिया में लौटे हैं, तो पाकिस्तानी बल्लेबाजों में खौफ है। भुवनेश्वर की मारक इन आैर आउट स्विंग गेंदबाजी पाकिस्तान उनके कॅरियर के पहले मैच से देखते आ रहे हैं। भुवनेश्वर ने अपने कॅरियर का पहला इंटरनेशनल मैच टी-20 फार्मेट में पाकिस्तान के खिलाफ बेंगलुरु में 25 दिसंबर 2012 को खेला था आैर पहले ही आेवर में पाकिस्तानी आेपनर नासिर जमशेद को दो रन बोल्ड करके आगाज किया था। इस मैच में भारत हालांकि हार गया, लेकिन भुवनेश्वर ने अपनी स्विंग गेंदबाजी से सबको चौंका दिया था। उन्होंने इस मैच में चार आेवर में नौ रन देकर तीन विकेट लिए थे। फिर इसके पांच दिन बाद 30 दिसंबर 2012 चेन्नर्इ में भुवनेश्वर को अपना पहला वनडे इंटरनेशनल मैच पाकिस्तान के खिलाफ ही खेलने को मिला। इसमें उन्होंने पाकिस्तानी आेपनर मोहम्मद हफीज को अपनी पहली ही गेंद पर आउट करके रिकार्ड बना दिया। पहले ही वनडे की पहली गेंद पर विकेट लेने वाले भुवनेश्वर दुनिया के 17वें आैर भारत के सदगोपालन रमेश के दूसरे गेंदबाज बने थे। साथ ही टी-20 व वनडे में पहले आेवर में विकेट लेने वाले भारत के पहले गेंदबाज बने। इसके बाद से भुवनेश्वर ने पाकिस्तान के साथ हर मुकाबले में अपना खौफ बरकरार रखा आैर कभी आसानी से रन नहीं बनाने दिए। भुवनेश्वर कुमार के काेच संजय रस्तोगी का कहना है कि भुवनेश्वर ने शुरू से अपनी स्विंग पर कड़ी मेहनत की है। लाइन-लेंथ आैर स्विंग पर नियंत्रण की गजब की काबलियत है।
यह भी पढ़ेंः सटोरियों ने बताया- भारत-पाकिस्‍तान मैच मेंयह टीम जीतेगी, क्रिकेट मैच पर इस तरहलगाया जा रहा Online Satta

भुवनेश्वर का गेंदबाजी रिकार्ड

टेस्ट-21 टेस्ट-63 विकेट, रन बनाए-552

वनडे-88 मैच-90 विकेट, रन बनाए-409

टी-20- 29 मैच-29 विकेट, रन बनाए-21

Hindi News / Meerut / इस गेंदबाज के सामने खौफ खाते हैं पाकिस्तानी, यह फिर इनकी गिल्लियां बिखेरने को तैयार

ट्रेंडिंग वीडियो