scriptIndane LPG : इंडेन LPG उपभोक्ताओं की बढ़ी परेशानी, त्यौहारी सीजन में हो सकती है रसोई गैस की किल्लत | Indane LPG consumers in Meerut are not getting home delivery of gas cylinders on time | Patrika News
मेरठ

Indane LPG : इंडेन LPG उपभोक्ताओं की बढ़ी परेशानी, त्यौहारी सीजन में हो सकती है रसोई गैस की किल्लत

Indane LPG कभी सर्वर ठप होने या फिर कभी नेटवर्किग Networking में परेशानी के कारण इंडेन गैस के उपभोक्ताओं की गैस सिलेंडर नहीं बुक हो पा रही है। जिससे सिलेंडर बुकिंग cylinder booking में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गैस सिलेंडर मोबाइल या किसी अन्य माध्यम से बुक करते समय यह पता नहीं चल पाता कि उपभोक्ता का गैस सिलेंडर बुक हुआ है या नहीं। दूसरी बड़ी समस्या यह है कि बुक होने के बाद डाटा संबंधित गैस एजेंसी तक नहीं पहुंच रहा है।

मेरठSep 10, 2022 / 08:48 am

Kamta Tripathi

Indane LPG : इंडेन एलपीजी उपभोक्ताओं बढ़ी मुसीबत,समय से नहीं मिल पा रही डिलीबरी

Indane LPG : इंडेन एलपीजी उपभोक्ताओं बढ़ी मुसीबत,समय से नहीं मिल पा रही डिलीबरी,Indane LPG : इंडेन एलपीजी उपभोक्ताओं बढ़ी मुसीबत,समय से नहीं मिल पा रही डिलीबरी,Indane LPG : इंडेन एलपीजी उपभोक्ताओं बढ़ी मुसीबत,समय से नहीं मिल पा रही डिलीबरी

Indane LPG समय से एलपीजी गैस सिलेंडर की बुकिंग डिलीवरी नहीं मिल पाने से इंडेन गैस कंपनी Indane Gas Company उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि कंपनी हर तीन घंटे में बुकिंग की सूची संबंधित गैस एजेंसी को भेज रही हैं। ंकि अभी बुकिंग का डाटा सीधा कंपनी मुख्यालय तक पहुंच रहा है। इससे काफी देरी से लोगों को सिलेंडर की डिलीवरी मिल रही है। इंडेन गैस कंपनी की इस व्यवस्था से करीब 4ः50 लाख एलपीजी उपभोक्ताओं LPG consumers को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

पिछले कई दिनों से यह परेशानी हो रही है। कंपनी ने जो वैकल्पिक इंतजाम किए हैं उससे समाधान देरी से हो रहा है। इसलिए जैसे ही दिन बीतते जाएंगे वैसे समस्या और अधिक गहराती जाएगी। कंपनी ने जो इंतजाम किया है कि उससे गैस सिलेंडर की डिलीवरी gas cylinder delivery नहीं हो पा रही है। एक एजेंसी के अनुसार प्रतिदिन सिर्फ 40 फीसद उपभोक्ताओं तक एलपीजी गैस सिलेंडर lpg gas cylinder पहुंचा रहे हैं। जिस तरह से सूची भेजी जा रही है उससे उपभोक्ताओं से बात करके सिलेंडर भेजते हैं। जिसमें काफी समय लग रहा है। वहीं इंडेन कंपनी फील्ड अधिकारी गौरव गर्ग ने बताया कि सर्वर की समस्या से पूरे देश में बुकिंग प्रभावित हो रही है। फिर भी कंपनी की तरफ से सूची भेजकर समाधान के प्रयास किए जा रहे हैं। प्रयास है कि बुकिंग के बाद जल्द से जल्द उपभोक्ताओं तक सिलेंडर पहुंच जाए। अभी कहीं बड़ी समस्या की बात सामने नहीं आ रही है।

यह भी पढ़ें

Meerut Weather : सितंबर में तापमान ने तोड़ा 54 साल का रिकार्ड, आज हल्की बारिश के आसार


इंडेन गैस सिलेंडर की बुकिंग में समस्या आ रही है। समस्या के समाधान तक इंडियन आयल कंपनी Indian Oil Company की ओर से गैस सिलेंडर बुक कराने के वैकल्पिक इंतजाम किए गए हैं। इन उपायों को आजमाकर उपभोक्ता एलपीजी सिलेंडर ले सकेंगे। कंपनी के नंबर 7718955555 पर उपभोक्ता मैसेज करें। एक दूसरे विकल्प के अनुसार 8454955555 या फिर 7588888824 उपभोक्ता वाट्स एप करें। इसके साथ गैस एजेंसी पर सीधे पहुंचकर बुकिंग करा सकते हैं। वहां पर जो कैश मेमो प्राप्त होगा उसको मान्य समझा जाएगा।

Hindi News / Meerut / Indane LPG : इंडेन LPG उपभोक्ताओं की बढ़ी परेशानी, त्यौहारी सीजन में हो सकती है रसोई गैस की किल्लत

ट्रेंडिंग वीडियो