पिछले कई दिनों से यह परेशानी हो रही है। कंपनी ने जो वैकल्पिक इंतजाम किए हैं उससे समाधान देरी से हो रहा है। इसलिए जैसे ही दिन बीतते जाएंगे वैसे समस्या और अधिक गहराती जाएगी। कंपनी ने जो इंतजाम किया है कि उससे गैस सिलेंडर की डिलीवरी gas cylinder delivery नहीं हो पा रही है। एक एजेंसी के अनुसार प्रतिदिन सिर्फ 40 फीसद उपभोक्ताओं तक एलपीजी गैस सिलेंडर lpg gas cylinder पहुंचा रहे हैं। जिस तरह से सूची भेजी जा रही है उससे उपभोक्ताओं से बात करके सिलेंडर भेजते हैं। जिसमें काफी समय लग रहा है। वहीं इंडेन कंपनी फील्ड अधिकारी गौरव गर्ग ने बताया कि सर्वर की समस्या से पूरे देश में बुकिंग प्रभावित हो रही है। फिर भी कंपनी की तरफ से सूची भेजकर समाधान के प्रयास किए जा रहे हैं। प्रयास है कि बुकिंग के बाद जल्द से जल्द उपभोक्ताओं तक सिलेंडर पहुंच जाए। अभी कहीं बड़ी समस्या की बात सामने नहीं आ रही है।
Meerut Weather : सितंबर में तापमान ने तोड़ा 54 साल का रिकार्ड, आज हल्की बारिश के आसार
इंडेन गैस सिलेंडर की बुकिंग में समस्या आ रही है। समस्या के समाधान तक इंडियन आयल कंपनी Indian Oil Company की ओर से गैस सिलेंडर बुक कराने के वैकल्पिक इंतजाम किए गए हैं। इन उपायों को आजमाकर उपभोक्ता एलपीजी सिलेंडर ले सकेंगे। कंपनी के नंबर 7718955555 पर उपभोक्ता मैसेज करें। एक दूसरे विकल्प के अनुसार 8454955555 या फिर 7588888824 उपभोक्ता वाट्स एप करें। इसके साथ गैस एजेंसी पर सीधे पहुंचकर बुकिंग करा सकते हैं। वहां पर जो कैश मेमो प्राप्त होगा उसको मान्य समझा जाएगा।