scriptचोरों का उस्तादः नौ साल में चोरी की 500 बाइकें, कहीं आपकी तो नहीं इसमें! | Imran stealing bike in 20 minutes, 500 in nine years | Patrika News
मेरठ

चोरों का उस्तादः नौ साल में चोरी की 500 बाइकें, कहीं आपकी तो नहीं इसमें!

मेरठ का मोहम्मद इमरान बन गया अंतर्राज्यीय बाइक चोर, एएटीएस टीम ने दिल्ली से पकड़ा चोरों का यह उस्ताद

मेरठApr 11, 2018 / 10:56 am

sanjay sharma

meerut
मेरठ। 34 साल का मोहम्मद इमरान चोरों का उस्ताद है। मेरठ के लोहिया नगर की एडीए कालोनी का निवासी है। मात्र 20 सेकेंड में यह कहीं भी खड़ी बाइक की चोरी कर लेता है। पिछले नौ साल के चोरी के कॅरियर में अब तक यह 500 से ज्यादा बाइकें चोरी कर चुका है। बाइकें चोरी करते-करते यह अंतर्राज्यीय स्तर का चोर बन गया है। चोरी की बाइकें बेचने में भी माहिर है। मेरठ के अलावा दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड समेत कर्इ राज्यों में यह अकेले चोरी करता है। अपने गैंग में यह अकेला है। चोरी की बाइकें मेरठ के सोतीगंज बाजार में बेचने में भी यह माहिर है आैर चोरी की एक बाइक पांच हजार में बेचता है। इस अंतर्राज्यीय चोर मोहम्मद इमरान को जब पूर्वी जिला एंटी आॅटो थेफ्ट स्क्वायड (एएटीएस) ने गिरफ्तार किया, तो पूछताछ में उसने यही बताया। बाइक चोर इमरान के पास से चोरी की 12 बाइकें आैर कुछ ‘मास्टर की’ बरामद हुर्इ हैं। दिल्ली आैर यूपी में उसके खिलाफ 23 मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं।
यह भी पढ़ेंः मेरठ में उपद्रव से पहले बसपा के पूर्व विधायक की लोकेशन आैर काॅल डिटेल से अफसरों के उड़े होश!

एएटीएस ने बाइक चोरी करते पकड़ा

एएटीएस टीम बाइक चोर इमरान पर काफी दिनों से नजर रखे हुए थी। टीम को सूचना मिली थी कि इमरान छह अप्रैल को दिल्ली के गाजीपुर में बाइक चोरी करने आने वाला है। बाइक चोर इमरान जैसे ही यहां पहुंचा, एएटीएस की टीम ने उसे पकड़ लिया। उसकी निशानदेही पर कुल 12 बाइकें बरामद की गर्इ हैं। उसने बताया कि वह बाइक चोरी करके पार्किंग में खड़ी कर देता था आैर बाद में वहां से ले जाता था। बाइक का लाॅक वह ‘मास्टर की’ से खोलता था आैर मेरठ के सोतीगंज बाजार में एक बाइक पांच हजार रुपये में बेचता था।

Hindi News / Meerut / चोरों का उस्तादः नौ साल में चोरी की 500 बाइकें, कहीं आपकी तो नहीं इसमें!

ट्रेंडिंग वीडियो