Pre-monsoon active in MP, heavy rain alert today – watch video
मेरठ। बारिश (rain alert) को लेकर मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग (imd alert) के अनुसार पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिमी उत्तर में आज और कल यानी गुरूवार को बारिश होने की पूरी संभावना है। जून के पहले सप्ताह में भी तापमान गोता लगा रहा है। जून के पहले सप्ताह में तापमान 35 से नीचे है। कृषि अनुसंधान संस्थान के कृषि मौसम वैज्ञानिक डा एन सुभाष ने बताया कि गत मंगलवार को अधिकतम तापमान समान्य से 9 डिग्री नीचे तक चला गया। यानी अधिकतम तापमान 31 डिग्री रहा। वहीं न्यूनतम तापमान भी समान्य से 7 डिग्री तक नीचे रहा।
उन्होंने बताया कि आज और कल दो दिन कहीं—कहीं हल्की बारिश होने का संभावना है। आसमान में बादल छाए रहेंगे। आज सुबह बुधवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री था। जून के शुरूआती सप्ताह में एक बार फिर से मौसम में बदलाव के आसार बन रहे हैं। पूर्वी और मध्य यूपी के कई जिलों में धूल भरी आंधी और बारिश के साथ बज्रपात के आसार हैं। बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, गोरखपुर, बलिया, सुलतानपुर,अंबेडकरनगर, जौनपुर, मऊ, गाजीपुर और आजमगढ़ में धूल भरी आंधी और तेज बारिश का अनुमान है।
इस दौरान कई इलाकों में बिजली गिरने की भी संभावना है। इसके अलावा लखनऊ, कानपुर, उन्नाव, बाराबंकी, सीतापुर, हरदोई, फिरोजाबाद, फतेहपुर, बांदा, महोबा, हमीरपुर,चित्रकूट, कन्नौज,फरूखाबाद,एटा,रायबरेली और सीतापुर समेत आसपास के कई इलाकों में मौसम के इस बदलाव का असर देखा जा सकता है। वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ,सहारनपुर, मुरादाबाद मंडलों में भी हल्की बारिश होगी।
Hindi News / Meerut / Weather Alert: अभी गर्मी से और मिलेगी राहत, दो दिन होगी झमाझम बारिश