scriptपर्स छीनकर भाग रहे थे बदमाश, पति-पत्नी ने एेसा सबक सिखाया कि पुलिस भी देखती रह गर्इ | husband wife beated badmash in meerut | Patrika News
मेरठ

पर्स छीनकर भाग रहे थे बदमाश, पति-पत्नी ने एेसा सबक सिखाया कि पुलिस भी देखती रह गर्इ

पुलिस के पहुंचने से पहले इन बदमाशों का हुआ बुरा हाल

मेरठJul 18, 2018 / 01:55 pm

sanjay sharma

meerut

पर्स छीनकर भाग रहे थे बदमाश, पति-पत्नी ने एेसा सबक सिखाया कि पुलिस भी देखती रह गर्इ

मेरठ। लूट करना कभी-कभी लुटेरों को भारी पड़ जाता है और लूट में नाकामी होने पर उनकी बढ़िया तरीके से पिटाई भी हो जाती है। लुटेरों ने जिस दंपति को अपना निशाना बनाने की कोशिश की वे दंपति भी अलर्ट थे। दंपति ने लुटेरों को नीचे गिरा लिया और फिर उनका बुरा हाल कर दिया। मामला मंगलवार देर रात का है।
यह भी पढ़ेंः सुनील राठी को फतेहगढ़ जेल ले जाते समय इस वजह से पुलिसकर्मी रुके थे मेरठ कैंट में

पत्नी से पर्स छीनकर भाग रहे थे

फूलबाग कॉलोनी, नौचंदी निवासी दंपति देर रात अपनी स्कूटी से जा रहे थे। स्कूटी पति अखिलेश चला रहे थे और पत्नी चंचल पीछे बैठी थी। दंपति की स्कूटी जैसे ही सूरजकुंड चौराहे के पास पहुंची तो वहां पर पहले से खडे़ बाइक सवार दो बदमाशों ने स्कूटी में पीछे बैठी चंचल के हाथ से पर्स छीनने के लिए झपट्टा मारा। महिला ने पर्स नहीं छोड़ा और कसकर पकड़ लिया। इस छीनाझपटी में बदमाशों की बाइक सड़क पर गिर गई। पति-पत्नी ने बहादुरी दिखाते हुए दोनों बदमाशों को नीचे दबोच लिया। इसी दौरान वहां पर अन्य लोग भी आ गए। लोगों ने लुटेरों को पकड़ लिया और जमकर पिटाई की।
यह भी पढ़ेंः लूट करने का था इनका अलग तरीका, पुलिस भी इनके कारनामे सुनकर रह गर्इ दंग

पुलिस ने भी जमकर पीटा दोनों को

मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। सभी लोगों ने लुटेरों को जमकर पीटा। मौके पर पहुंची सिविल लाइन पुलिस ने लुटेरों को भीड़ के चंगुल से बचाया और उन्हें थाने ले आई। इंस्पेक्टर सिविल लाइन नीरज मलिक ने बताया कि दोनों आरोपी इम्तियाज और फैयाज निवासी लिसाड़ी गेट हैं। केस दर्ज कर दोनों से पूछताछ की जा रही है। दोनों आरोपियों के नाम पते पूछे जाने पर गुस्से में आए लोगों ने दोनों आरोपियों को और पीटना शुरू कर दिया। इसकी जानकारी लगने पर आरोपियों के परिजनों भी थाने पहुंचे। आरोपियोें की हालत देखकर उनके परिजनों ने आरोप लगाने शुरू कर दिया। पुलिस ने थाने से उनको भगा दिया। तब जाकर मामला शांत हुआ। लोगों ने आरोप लगाया कि यह इलाका भीड़भाड़ वाला होते हुए भी यहां पर इस तरह की वारदातें हो रही है। योगी राज में भी जनता सुरक्षित नहीं है। पुलिस की लापरवाही के कारण ये सब वारदातें हो रही है।

Hindi News / Meerut / पर्स छीनकर भाग रहे थे बदमाश, पति-पत्नी ने एेसा सबक सिखाया कि पुलिस भी देखती रह गर्इ

ट्रेंडिंग वीडियो