आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है पुलिस पिछले एक साल से बेटी से बात करने के लिए परेशान मां-बाप ने जब मेरठ पहुंचे तो उनको पता चला कि उनका दामाद बेटी की हत्या कर अपने परिवार के साथ फरार है। इस संबंध में पीड़ित परिजनों ने एसएसपी के यहां पर शिकायत की है। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच के आदेश दिए हैं। वहीं आरोपी की तलाश में कई जगह दबिश भी दी गई। लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला।
ये है मामला राजधानी लखनऊ के जानकीपुरम सेक्टर-दो निवासी रामचंद्र एसएसपी मेरठ प्रभाकर चौधरी से मिले। रामचंद्र ने कहा कि उनकी बेटी रूबी ने चार साल पूर्व प्रेम-प्रसंग के चलते मेरठ के सरधना मोहल्ला छावनी निवासी दीपक नामक युवक से लव मैरिज की थी। चार दिन पहले 21 अगस्त को दीपक का फोन रामचंद्र के मोबाइल पर आया। उसने बताया कि रूबी की एक साल पूर्व मौत हो गई है। इसका पता लगने पर रामचंद्र मेरठ पहुंचे और उन्होंने एसएसपी को इसके बारे में बताया।
एसएसपी ने दिया कार्रवाई का निर्देश एसएसपी ने सीओ सरधना आरपी शाही को इस प्रकरण में निर्देश दिए कि जांच करके कार्रवाई करें। इंस्पेक्टर सरधना बृजेश कुमार पुलिस टीम के साथ दीपक के घर पहुंचे, जहां ताला लगा मिला। बताया कि दीपक के पिता की भी करीब एक साल पहले मौत हो गई। संपत्ति के बंटवारे को लेकर दीपक ने अपना मकान बदल लिया था। पुलिस वहां भी गई, लेकिन परिवार गायब मिला। सीओ सरधना आरपी शाही के मुताबिक, दीपक और रूबी के एक साल की बेटी भी थी, जिसकी कुछ समय पूर्व मौत हो गई थी। रामचंद्र की तहरीर पर रूबी की हत्या का मुकदमा सरधना थाना में नामजद दीपक निराला व उसके परिवार पर दर्ज हो गया।
ऋषिकेश में हुई थी संदिग्ध हालत में मौत पुलिस जांच में सामने आया कि दीपक अपनी पत्नी रूबी और परिवार के साथ ऋषिकेश गया था। जहां पर रूबी की संदिग्ध हालत में मौत हो गई और दीपक ने वहीं पर उसका अंतिम संस्कार कर दिया। दीपक ने अपने ससुर रामचंद्र को फोन पर बताया था कि रूबी की बीमारी के चलते ऋषिकेश में मौत हुई है।
एक साल से नहीं हुई बेटी से बात रामचंद्र ने बताया कि रूबी का अक्सर उनके पास फोन आता था। एक साल से उसका कोई फोन नहीं आया। उन्होंने दीपक को कई बार कॉल की, लेकिन वह बार-बार उन्हें गलत जानकारी देता रहा। पुलिस के मुताबिक, रूबी की शादी से परिवार के लोग खुश नहीं थे। शायद यहीं वजह थी कि परिवार के लोग रूबी से फोन पर ज्यादा बात नहीं करते थे। दीपक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज हो गया है।