scriptकरवाचौथ पर पति ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा- ‘मुझे माफ करना, तुमको खुश नहीं रख पाया’ | Husband committed suicide on Karvachauth in meerut | Patrika News
मेरठ

करवाचौथ पर पति ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा- ‘मुझे माफ करना, तुमको खुश नहीं रख पाया’

Highlights
– मेरठ के टीपी नगर थाना क्षेत्र की घटना
– करवाचौथ के दिन ही पति ने फंदा लगाकर किया सुसाइड
– आत्महत्या का केस दर्ज कर पुलिस ने शुरू की कार्रवाई

मेरठNov 04, 2020 / 04:08 pm

lokesh verma

meerut2.jpg
मेरठ. करवाचौथ के दिन महिलाएं पतियों की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती है, अगर इसी दिन किसी का सुहाग उजड़ जाए तो सोचिये उस पर क्या बीतेगी। कुछ ऐसा ही हुआ मेरठ के टीपी नगर की रहने वाली एक महिला के साथ। दरअसल, करवाचौथ के दिन ही उसके पति ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया है। इसके साथ ही पति ने मौके पर एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें अपने किए के लिए उसने माफी मांगते हुए लिखा है कि ‘मुझे माफ कर करना, मैं तुमको खुश नहींं रख पाया।’
यह भी पढ़ें- करवाचौथ पर पत्नी ने लिया बड़ा फैसला, किडनी के साथ पति को देगी नया जीवन

दरअसल, यह घटना थाना टीपी नगर क्षेत्र के नई बस्ती की है। बताया जा रहा है कि आए दिन पति-पत्नी के बीच कलह रहती थी। हालांकि करवाचौथ पर पत्नी ने पति केे लिए व्रत रखा था। घर में करवाचौथ का त्योहार मनाने की तैयारी चल रही थी। इसी बीच पति ने घर पर ही फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। इसके साथ ही पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है।
बरामद हुए सुसाइड नोट के मुताबिक, पति अपनी सैलरी से पत्नी के शौक की चीजें नहीं खरीद पा रहा था। पत्नी को सुख देने में नाकाम होने के चलते वह डिप्रेशन में चला गया था। उसने सुसाइड नोट में लिखा है, ‘ मुझे माफ कर देना, मैं तुम्हें जिंदगी का कोई सुख नहीं दे पाया।’ घटनास्थल से सुसाइड नोट मिलने के बाद पुलिस ने सुसाइड का केस दर्ज कर मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Hindi News / Meerut / करवाचौथ पर पति ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा- ‘मुझे माफ करना, तुमको खुश नहीं रख पाया’

ट्रेंडिंग वीडियो