scriptCyclone Titli: जानिए इस तूफान का नाम ‘तितली’ ही क्यों पड़ा, अन्य तूफानों के नाम भी इसी तरह रखे गए! | hurricane's name Cyclone Titli kyon rakha gaya | Patrika News
मेरठ

Cyclone Titli: जानिए इस तूफान का नाम ‘तितली’ ही क्यों पड़ा, अन्य तूफानों के नाम भी इसी तरह रखे गए!

पिछले 24 घंटे में Cyclone Titli नाम सुर्खियाें में रहा, हर व्यक्ति की जुबान पर है यह नाम
 

मेरठOct 11, 2018 / 09:38 pm

sanjay sharma

chhindwara

Cyclone

मेरठ। बीते 24 घंटे से ‘तितली’ नाम सुर्खियां बना हुआ है। लोगों के जेहन में सवाल उठ रहा है कि एक छोटा सा कीट इन दिनों कैसे सुर्खियाें में आ गया, जबकि यह तो बहुत ही शांत और प्रकृति प्रेमी होती है। तो बता दें कि हिन्द महासागर में इन दिनों जो तूफान आया हुआ है उसका नाम ‘तितली’ रखा गया है। अब प्रश्न यह उठता है कि इसका नाम तितली किसने रखा। तो इसके पीछे भी अपनी एक अलग थ्योरी है। एशिया महाद्वीप मौसम विज्ञान टीम में काम करने वाले भारत से एकमात्र सदस्य डा. कंचन सिंह के अनुसार जो तूफान 40 या उससे अधिक किमी की रफ्तार के होते हैं, उनको नाम दिया जाता है। यह नाम इसलिए दिया जाता है जिससे अंतर्राष्ट्रीय मौसम विभाग को उसके नाम से उसका रिकार्ड रखने में मदद मिल सके। ये उन देशों से लिए किए जाते हैं जो देश सागर या महाद्वीप के तट पर बसे हुए हैं। उन देशों से आठ-आठ नाम मांगे जाते हैं और उसके बाद एक-एक कर आने वाले तूफानों का नाम उन नामों के ऊपर रखा जाता है।
यह भी पढ़ेंः पाकिस्तानी ‘तितली’ के कारण इन 24 घंटों में यूपी समेत उत्तर भारत के राज्यों में मच सकती है तबाही, मौसम वैज्ञानिकों ने दी चेतावनी

आखिर इसका नाम तितली क्यों

इस समय जो तूफान उड़ीसा के तटीय क्षेत्र में सक्रिय है और तबाही मचा रहा है उसकी रफ्तार 140 किलोमीटर प्रति घंटा हैं और इनके 160 किमी/घंटा तक पहुंचने का अनुमान है। इस पर लोगों के जेहन में सवाल उठ रहा है कि जब तूफान इतना भयानक है तो इसका नाम तितली क्यों रखा गया। डा. कंचन सिंह के अनुसार चक्रवातों के नाम इसलिए रखे जाते हैं, ताकि सागर में एक साथ आने वाले कई तूफानों को चिन्हित कर उनकी पहचान की जा सके। आमतौर पर जब किसी तूफान की रफ्तार 40 किमी/घंटा से ज्यादा होती है तो उस तूफान का नामकरण किया जाता है।
यह भी पढ़ेंः Alert: वेस्ट यूपी में कुछ ही मिनटों में खिली धूप के बाद हुआ अंधेरा फिर हुर्इ बारिश, मौसम वैज्ञानिकों ने ‘तितली’ से तबाही की बतार्इ आशंका

ये है नाम रखने का तरीका

वैसे तो सन 1950 से तूफानों का नाम रखने का चलन है, लेकिन हिंद महासागर में आए तूफानों या साइक्लोन का नाम रखने की शुरूआत सन 2000 से हुई। इसका आठ देशों का एक ग्रुप बना हुआ है। इन आठ देशों में भारत, बांग्लादेश, मालदीव, म्यांमार, ओमान, पाकिस्तान, श्रीलंका और थाईलैंड शामिल हैं। इसके बाद इन आठ देशों की वर्ष 2004 में एक काफ्रेंस थाईलैंड में हुई जिसमें एक नया फार्मूला बनाया गया। जिसके अनुसार सभी शामिल आठ देशों ने आठ-आठ नाम मांगे गए। सभी देशों के प्रतिनिधियों ने आठ नामों पर सुझाव दिए। जिससे इन नामों की संख्या 64 हो गई। इन नामों की सूची को जिनेवा स्थित मौसम विभाग को सौंपा गया। जेनेवा स्थित मौसम विभाग का ही हिन्द महासागर में आने वाले तूफानों का नाम लिस्ट में आने वाले सीरियल के अनुसार तय कर देता है। अपने देश भारत की ओर से बिजली, जल, अग्नि, आकाश, लहर, मेघ, सागर और वायु जैसे नाम दिए हैं। इसी तरह पाकिस्तान ने फानूस, लैला, नीलम, वरदाह, तितली और बुलबुल नाम दिए हैं। इस कारण ही ओडिशा में आए मौजूदा तूफान का नाम ‘तितली’ दिया गया। डा. कंचन सिंह ने बताया कि बीते वर्ष 2013 में आंध्र प्रदेश और ओडिशा में फेलिन ने कहर बरपाया था। यह थाईलैंड द्वारा सुझाया गया नाम था। इन देशों के द्वारा दिए गए नाम एक बार इस्तेमाल होने के बाद आमतौर पर रिटायर होते रहते हैं।

Hindi News / Meerut / Cyclone Titli: जानिए इस तूफान का नाम ‘तितली’ ही क्यों पड़ा, अन्य तूफानों के नाम भी इसी तरह रखे गए!

ट्रेंडिंग वीडियो